उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अब बारिश की संभावना नहीं, 15-20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवा, ठंड की हो रही विदाई - UP WEATHER FORECAST

आगामी 5 दिनों तक अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की होगी वृद्धि.

यूपी मौसम पूर्वानुमान.
यूपी मौसम पूर्वानुमान. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 11:02 AM IST

लखनऊ :यूपी का मौसम अब धीरे-धीरे शीत ऋतु से ग्रीष्म ऋतु की ओर बढ़ रहा है. पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ शहरों में हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद पहाड़ों से आ रही पश्चिमी हवाओं के कारण अधिकतम-न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तेज रफ्तार हवाओं ने ठंड में इजाफा कर दिया था. अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो रहा है. हवाओं की तेजी में भी कमी आ रही है.

पिछले दो दिनों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. इसकी स्पीड अब 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार धीरे-धीरे तेज रफ्तार हवा का प्रभाव कम होगा. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. इससे मौसम गर्म होगा. फरवरी महीने में अधिकतम-न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

लखनऊ में आज साफ रहेगा मौसम :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह से ही धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 27 जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को भी लखनऊ में 20 -30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मौसम साफ रहा. सुबह-शाम के समय पड़ने वाला कोहरा भी अब समाप्त हो चुका है. सुबह से ही धूप खिल रही है. हवाओं के कारण धूप का असर अभी ज्यादा नहीं हो रहा है. शाम के समय ठंडक में वृद्धि हुई है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

अयोध्या में पड़ी सबसे ज्यादा ठंड :शनिवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक तापमान झांसी जिले में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी समय में उत्तर प्रदेश में चल रही तेज रफ्तार हवाओं में कमी आएगी. आने वाले 5 दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें :आज का मौसम: इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, संभलकर रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details