लखनऊःयूपी का मौसम (UP Weather) बदलना शुरू हो गया है. सर्दी के सितम के साथ ही कोहरे का कहर भी बढ़ गया है. रविवार को यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर ज्यादा दिखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विज्ञानियों ने न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और कमी होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर घना कोहरा व कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं, शनिवार को बिजनौर का न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट:रविवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर तथा देवरिया में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
यूपी मौसम: 8 जिलों में आज दिखेगा घना कोहरा, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, ये जिला सबसे ठंडा - UP WEATHER
UP Weather: यूपी के कई जिलों में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञानी बोले, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 17, 2024, 6:27 AM IST
|Updated : Nov 17, 2024, 8:01 AM IST
इन जिलों में लुढ़का पाराःशनिवार को कानपुर नगर में 13.7 सोनभद्र में 13.2 अयोध्या में 13.5 बिजनौर में 13 डिग्री सेल्सियस बरेली में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह यूपी के 5 सबसे कम तापमान वाले जिले हैं.
लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather):राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. पश्चिम हवाएं चलती रही. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
बिजनौर सबसे ठंडाःशनिवार को प्रयागराज जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. शनिवार को यह जिला यूपी का सबसे ठंडा जिला रहा.
मौसम विज्ञानी क्या बोले: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में कहीं-कहीं पर सुबह के समय मध्यम कोहरा छाया रहने की संभावना है. आगामी 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार; लखनऊ के 75 से ज्यादा अस्पतालों को नोटिस, केजीएमयू और सिविल अस्पताल भी इसमें शामिल