लखनऊः यूपी में सर्दी ने अब सितम ढाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के ज्यादातर जिलों में सुबह और रात कोहरे की घनी चादर छाने लगी है. खासकर रात में ठंडक में तेजी से इजाफा हो रहा है. रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवाएं अब परेशान करने लगी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो एक दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू होने की संभावना है.
इन जिलों में आज घना कोहराःआजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर एवं आसपास.
इन जिलों में कोहरे का संभावनाः प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबांकी, रायबरेली, अमेठी. लखनऊ में भी सर्दी बढ़ी (Lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहीं. रात से ही ठंडी हवाओं के चलने से न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था वहीं बुधवार को इसमें 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.