लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों अरब सागर की खाड़ी से पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आ रही थीं, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में बादल छाए हुए थे. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर देहात, प्रयागराज तथा बस्ती जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिसकी वजह से पिछले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
वहीं अब धीरे-धीरे अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवाओं का असर समाप्त हो रहा है, जिसके चलते दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, रात के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. धीरे-धीरे रातें और अधिक ठंडी होंगी. फिलहाल अभी गुलाबी सर्दी के लिए लगभग 20 दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:लखनऊ में सोमवार को कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही. कुछ जगहों पर धूल भरी हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.