लखनऊ: दक्षिणी पश्चिमी मानसून यूं तो पूरे उत्तर प्रदेश से विदाई ले चुका है लेकिन, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से पिछले दो-तीन दिन से कुछ जिलों में हल्की व मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी बुधवार को भी 17 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
यूपी के इन 17 जिलों में हो सकती है बारिश:उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है,
यूपी में एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 14.5 के सापेक्ष 1.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 88% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 17.5 के सापेक्ष 2.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 85% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10.2 के सापेक्ष 0.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 97% कम है.
लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहे, दिन के समय कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.