लखनऊ : सूबे में शनिवार की तरह आज भी मौसम मेहरबान रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने आज 44 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. बादल गरज सकते हैं और बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
इन जिलों में बारिश होने के आसार :बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.
आंधी, बारिश के साथ चली तेज हवा :शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलीं. इसके साथ ही बहराइच, शाहजहांपुर में जोरदार बारिश हुई. बहराइच में 10 मिलीमीटर, शाहजहांपुर में 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा बरेली, कानपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी के साथ कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश हुई.
लखनऊ में दिन के समय तेज रफ्तार धूल भरी हवाओं के चलने से कुछ समय के लिए यातायात थम गया. तेज रफ्तार हवाओं से कई जगह पेड़ की डालियां भी टूटकर नीचे गिर गईं. इसके साथ ही लगभग 1 से 2 घंटे तक विद्युत आपूर्ति भी कई इलाकों की बाधित रही. वहीं तेज रफ्तार हवा चलने से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से हल्की राहत भी मिली.
अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक आई कमी :शनिवार को बारशि और हवा में नमी के कारण लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. कानपुर नगर में अधिकतम तापमान 5 डिग्री, हरदोई में 5 डिग्री, बरेली में 7, लखनऊ में 5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बरेली जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में शनिवार को दोपहर में अचानक तेज धूल भरी हवाएं चलने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहे. जोरदार हवाओं के चलने, बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.