लखनऊ :यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. कभी घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड होती है तो कभी इससे राहत मिलती हुई नजर आती है. दिन के समय तो मौसम एक जैसा रह रहा है, लेकिन रात में इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक से दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. इससे ठंड में भी इजाफा होगा. आज मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि सूबे के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
24 घंटे बाद से ठंड में इजाफे की संभावना :ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहता है पिछले दिनों पछुआ हवा का असर कम होने के चलते तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी दर्ज की गई थी. वहीं अब फिर से पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज होने का अनुमान है.
नवंबर माह के शुरुआत में ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था. वहीं इस समय ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 12 से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. लगभग 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की कमी न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई है. आने वाले 24 घंटे बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह-शाम के समय हल्की धुंध रही. कोहरा भी छाया रहा. दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.