उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी ठंड, पढ़िए मौसम का हाल

UP WEATHER FORECAST : आज मौसम साफ रहने की संभावना. रविवार को अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा.

यूपी में जल्द बढ़ेगी ठंड.
यूपी में जल्द बढ़ेगी ठंड. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 6:55 AM IST

लखनऊ :यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. कभी घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड होती है तो कभी इससे राहत मिलती हुई नजर आती है. दिन के समय तो मौसम एक जैसा रह रहा है, लेकिन रात में इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक से दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. इससे ठंड में भी इजाफा होगा. आज मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि सूबे के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

24 घंटे बाद से ठंड में इजाफे की संभावना :ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहता है पिछले दिनों पछुआ हवा का असर कम होने के चलते तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी दर्ज की गई थी. वहीं अब फिर से पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज होने का अनुमान है.

आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आएगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

नवंबर माह के शुरुआत में ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था. वहीं इस समय ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 12 से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. लगभग 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की कमी न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई है. आने वाले 24 घंटे बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.

लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह-शाम के समय हल्की धुंध रही. कोहरा भी छाया रहा. दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कई हिस्सों में आगामी दिनों में बढ़ेगा कोहरे का प्रकोप. (Photo Credit; ETV Bharat)

अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला :रविवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं सबसे अधिक तापमान उरई जिले में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग सात डिग्री सेल्सियस अधिक है.

इन जिलों में इतना रहा तापमान :रविवार को मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10.5, मेरठ में 11.2, नजीबाबाद में 10.8, कानपुर शहर में 11.4, बरेली में 11.8, जबकि झांसी में 11.6 रिकॉर्ड किया गया. इसी कड़ी में इटावा में अधिकतम तापमान 25, फतेहगढ़ में 25, नजीबाबाद में 25.5 जबकि बरेली में 25.2 रिकॉर्ड किया गया.

ठंड में इजाफा होने का अनुमान. (Photo Credit; ETV Bharat)

मौसम का वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. कहीं-कहीं पर सुबह के समय कही हल्का तो कही मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. आने वाले एक-दो दिन बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

मेरठ रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर :दिल्ली के साथ ही यूपी के कई शहर खराब हवा की गुणवत्ता से जूझ रहे हैं. रविवार को मेरठ यूपी में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. शाम 7 बजे तक यहां एक्यूआई 263 दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा रहा. यहां एक्यूआई 236 दर्ज किया गया. इसी कड़ी में बुलंदशहर नौवें नंबर पर रहा. यहां एक्यूआई 219 रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़ें :रोडवेज बसों, ट्रेन और प्लेन पर कोहरे से लग रहा ब्रेक, यात्रियों का हाल-बेहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details