उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में महंगाई की दीवाली: लहसुन, प्याज और टमाटर की कीमतों में धमाके, घर का बजट फुस्स - UP VEGETABLES PRICE

UP Vegetables Rates: दीपावली पर एक बार फिर सब्जियों की कीमतों में तेजी आई.

up-vegetables-price-sabji-bhav-market-price-wholesale-retail-lucknow latest news
यूपी में सब्जी के रेट में फिर आया उछाल. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 9:50 AM IST

लखनऊःत्योहार के सीजन में एक बार फिर सब्जियों की कीमतों ने तेजी पकड़ी है. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई. इसी तरह तरोई के भाव 70 रुपए और आलू के भाव 40 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए. लहसुन 300 रुपए और प्याज 60 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. कीमतों से घर का बजट बेहाल हो गया है.

आवक घटने से घटी कीमतेंःसब्जी मंडी में सब्जी की आवक स्थानीय स्तर पर कम हो रही है. ज्यादातर सब्जियां दूसरे राज्यों से आती है, इसलिए सब्जियों के दाम बढ़े हैं. नवीन दुबग्गा मंडी के थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शहवाज हुसैन ने बताया कि कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से सब्जी बर्बाद होने के कारण भी प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही सब्जियों की कीमतें मुख्य रूप से आपूर्ति में कमी और बढ़े हुए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज की वजह से भी बढ़ी हैं. टमाटर बेंगलुरू से आ रहा है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस माह के अंत तक सब्जी की कीमतों में गिरावट आ सकती है.


ग्राहक परेशानःमंडी में सब्जी की खरीदारी कर रहे सुनील वर्मा ने बताया कि त्योहार में सब्जियों की कीमतें हमेशा बढ़ती हैं, लेकिन इस बार हालात और खराब हैं. रोजमर्रा की सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है. मीनाक्षी देवी ने कहा कि महंगाई ने रसोई का पूरा बजट बिगाड़ दिया है. अब त्योहारों पर भी दामों में कमी नही आई है.

फुटकर भावों पर एक नजर (प्रति किलो रुपए में)
आलू: 50
प्याज: 60
टमाटर: 80-100
अदरक: 150
लहसुन: 350
बीन: 70
भिंडी: 60
करेला: 80
बैंगन: 60
पालक:60
हरी मिर्च: 120
लौकी: 40
तोराई: 70
गाजर: 40
परवल: 80
शिमला मिर्च: 150
कद्दु: 40
धनिया : 300

ये भी पढ़ेंः 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर मायावती का पलटवार, 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे'

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: यूपी के इस छोरे पर क्यों आया राजस्थान रॉयल्स का दिल?, क्या थी खासियत जो लुटा दिए 14 करोड़, धोनी की कीपिंग से क्यों हो रही तुलना?

ABOUT THE AUTHOR

...view details