वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 2 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान से पहले हर जगह कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से भी कार्यशाला का आयोजन वाराणसी में हो रहा है. जिसका उद्घाटन भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री दार्जिलिंग सांसद राजू बिस्ट, प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने किया. इस दौरान हजार की संख्या में पदाधिकारी मौजूद हैं. इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव, बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के उपरांत सदस्यता अभियान का आगाज किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं में उत्साह भरा और कहा कि मेरा हर काम देश के नाम.आज के युवाओं का यही संकल्प होना चाहिए. पहले देश और फिर हम हमारा मत, मजहब, संप्रदाय. कार्यशाला के बाद सीएम योगी चंदौली के लिए रवाना हो गए,जहां वह बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में भाग लिया. यहां सीएम ने कहा कि एक संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता.
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा 15 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य लेकर के चल रही है, जिसके तहत आज वाराणसी में सदस्यता अभियान का आगाज़ किया गया है, जिसमें प्रदेश और जिले के 1200 पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. सीएम योगी ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की. कार्यशाला में उन्होंने कहा कि आप सभी का उत्साह हमारी एक नई ऊर्जा है. इस सकारात्मक ऊर्जा के दम पर हम लोग यूपी जैसे बड़े राज्य में सुशासन और पीएम के विजन के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का काम कर रहे हैं.आप युवाओं में ऊर्जा और प्रतिभा दोनों है और इस ऊर्जा से सब कुछ संभव है. श्रद्धेय अटल जी ने भी कहा था सिद्धांतविहीन राजनीतिक मौत का फंदा है. हम सभी एक राष्ट्रवादी मिशन के लिए काम कर रहे हैं. हमने सार्वजनिक जीवन में राजनीतिक सत्ता प्राप्त करने के लिए साधन के रूप में नहीं, बल्कि मूल्य और आदर्शों के लिए की है.
सीएम योगी ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना :योगी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि कैसे-कैसे षड्यंत्र हो रहे हैं, जिन्होंने सामाजिक तानेबान को खराब करने का काम किया है. वह आज नकाब पहनकर गुमराह करने की मुद्रा में आ गए हैं. इस दौरान सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि इन दोनों पार्टियों की करनी को कौन नहीं जानता है. इन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सामाजिक अपमान किया है. सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान किया है. इन महापुरुषों को भारत रत्न पुरस्कार न मिले, इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. ऐसा लगता है कि जैसे भारत रत्न एक परिवार का हो गया है और उसी को मिलना चाहिए. सपा हो या कांग्रेस, उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की. हमारी पार्टी और उनके में यही अंतर है हम देश के लिए राजनीतिक कर रहे हैं और आप सभी युवा हमारे ताकत है.
यूपी बनेगा नम्बर वन अर्थव्यवस्था वाला राज्य :आगे सीएम योगी ने कहा कि, हम लोग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे. हमने 6 लाख 50 हज़ार नौजवानों को नौकरियां दी हैं. अभी 60000 पुलिस भर्ती की परीक्षा संपन्न हुई है. अगले 2 वर्षों में हम लोग यूपी पुलिस में एक लाख और भर्ती करने जा रहे हैं. इसके साथ ही 2 लाख सरकारी पदों को भी भरने का काम करेंगे. कहा कि देश और विदेश का बड़ा निवेशक यूपी में निवेश कर रहा है. 2023 में जब हमने इन्वेस्टर सबमिट किया, तब यूपी में 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव आया था. इसका मतलब है कि डेढ़ करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलने वाली है. आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में बेहतर व्यवस्था है. 2017 में यूपी की जनसंख्या पहले नंबर पर थी और अर्थव्यवस्था के मामले में देश में सातवें नंबर पर थी और आज हम दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जल्द हम देश में नंबर वन के अर्थव्यवस्था लाने वाला राज्य बनेंगे.
बाबा विश्वनाथ का सीएम ने लिया आशिर्वाद :बताते चलें कि कार्यशाला के पहले सीएम योगी बाबा ने बाबा विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजा किया. उसके बाद उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी में मौजूद पांडुलिपियों को देखा, साथ परिसर में मौजूद ऐतिहासिक विरासतों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय के विकास का आश्वासन दिया. यह कार्यशाला वाराणसी के ट्रेड फर्टिलिटी सेंटर में आयोजित की गई है. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया.