लखनऊः यूपी में शनिवार को मौसम शुष्क रहा. मौसम विज्ञानियों ने चार दिन बाद यानी 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसके बाद कड़ाके की सर्दी आने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अभी चार दिनों तक ज्यादातर जिलों में मध्यम कोहरा ही पड़ेगा.
22 दिसंबर की सुबह 8 बजे प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान (डिग्री से. में)
बरेली
8
बहराइच
9.2
प्रयागराज
9.8
झांसी
10.2
गोरखपुर
11
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में धूप खिली. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर का मौसम. (photo credit: imd lucknow)
लखनऊ का मौसम. (photo credit: imd lucknow)
आगरा का मौसम. (photo credit: imd lucknow)
प्रयागराज का मौसम. (photo credit: imd lucknow)
वाराणसी का मौसम. (photo credit: imd lucknow)
कानपुर सबसे ठंडाःशनिवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठण्डा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम बहराइच जिले में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 4 दिनो तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. देर रात्रि एवं सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का व मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है. चार दिनों बाद ही मौसम में बदलाव की संभावना है.