up temperature: लखनऊः उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार को अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि (WEATHER UP) दर्ज की गई है. इससे अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया है. पिछले दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पूर्वा हवाओं के 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चलने तथा गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में बारिश होने से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में दो-तीन दिनों के लिए अधिकतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई थी. रात के तापमान में भी वृद्धि होने से रात भी अब बेहद गर्म हो गई हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हीट वेव कंडीशन में आने वाले दिनों में और अधिक वृद्धि होगी. मौसम विज्ञानियों की माने तो यूपी में मानसून 21 जून के आसपास दस्तक दे सकता है.
आज इन जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट (UP TEMPERATURE TODAY)
बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, एटा, औरैया, हमीरपुर एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है.
इन जिलों में रात गर्म होगी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में उष्ण रात्रि होने की संभावना है.
बीते 24 घंटे में आगरा सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं बुलंदशहर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान