लखनऊःउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्टेनो पद के 661 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है. विभाग की तरफ से भर्ती के लिए सोमवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया. जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है. जबकि आवेदन फार्म में संशोधन की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन:विभाग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.upssssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को ₹25 ऑनलाइन शुल्क भी देना होगा. जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उनसे बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. आवेदन फॉर्म केवल वही अभ्यर्थी भर सकते हैं, जिन्होंने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2023 पास की हो. शैक्षिक योग्यता के संबंध में आवेदन के समय ही अभ्यर्थी को जानकारी मिल जाएगी.