उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में स्टेनो के 661 पद खाली; Recruitment के लिए 25 जनवरी तक भरे जाएंगे फार्म - UPSSSC

Recruitment for Steno posts in UP: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की भर्तियों के लिए 26 दिसंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित.

यूपी में स्टेनो पदों पर निकली भर्ती.
यूपी में स्टेनो पदों पर निकली भर्ती. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 10:21 AM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्टेनो पद के 661 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है. विभाग की तरफ से भर्ती के लिए सोमवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया. जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है. जबकि आवेदन फार्म में संशोधन की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन:विभाग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.upssssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को ₹25 ऑनलाइन शुल्क भी देना होगा. जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उनसे बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. आवेदन फॉर्म केवल वही अभ्यर्थी भर सकते हैं, जिन्होंने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2023 पास की हो. शैक्षिक योग्यता के संबंध में आवेदन के समय ही अभ्यर्थी को जानकारी मिल जाएगी.

आरक्षित रहेंगे इतने पद:आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि राज्य कर आयुक्त, उद्योग एवं उधम शहर निदेशालय, खाद एवं रसद विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लघु सिंचाई विभाग निदेशालय, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालय राजकीय, सार्वजनिक पुस्तकालय क्षेत्रीय, उच्च शिक्षा कार्यालय, मुख्य कारगर प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, राज्य नियोजन संसाधन अभियोजन सहित करीब 69 विभागों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी. सचिव ने बताया कि कुल 661 पदों में से 321 पद सामान्य वर्ग के लिए, 155 पद अनुसूचित जाति के लिए, 14 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 125 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 46 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट, गूगल माइक्रोसॉफ्ट समेत 350 कंपनियों के अफसरों ने लिया इंटरव्यू

Last Updated : Dec 3, 2024, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details