अलवर:शहर के उद्योग नगर थाना इलाके से उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गोतस्करी के काम में लिए वाहन के मालिक को एमआइए स्थित एक फैक्टी से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार संदीप मूलतः उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का रहने वाला है और कई साल से उसका परिवार उद्योग नगर के देसूला में रह रहा है. इसकी गाड़ियां गोतस्करी के परिवहन में काम आती थीं.
पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के महू जिले की एसटीएफ पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा था. पुलिस को इस मामले में गाड़ी मालिक की तलाश थी. अदालत से आरोपी के नाम वारंट निकला, तो उत्तर प्रदेश पुलिस को गाड़ी मालिक के अलवर में रहने की जानकारी मिली. वारंट लेकर उत्तर प्रदेश की एसटीएफ पुलिस उद्योग नगर थाना पहुंची और उद्योग नगर थानाधिकारी महावीर के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से आरोपी देसूला निवासी संदीप पुत्र संत प्रकाश गुप्ता को पकड़ा.