लखनऊ :नर्सिंग कॉलेज व पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थानों में अगस्त में प्रस्तावित परीक्षाएं अक्टूबर महीने में होंगी. उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ. आलोक कुमार की ओर से सभी कॉलेज प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को यह सूचना भेजी गई है.
सचिव ने बताया कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा जीएनएम, एएनएम व सभी पैरामेडिकल प्रशिक्षणों की मुख्य परिक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी. इसके बाद सितंबर के दूसरे सप्ताह में छात्र- छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. सचिव डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि अक्टूबर माह के तृतीय सप्ताह में लिखित परीक्षाएं और अंतिम सप्ताह में मौखिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी.
मेडिकल कॉलेजों के संविदा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि :सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार ने संविदा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि कर दी है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ ही जिम्स ग्रेटर नोएडा में तैनात संविदा पर तैनात शिक्षकों के मानदेय का पुनर्निर्धारण संबंधी आदेश जारी किया है.
उन्होंने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को भेजे गए निर्देश में अवगत कराया कि कॉलेजों में प्रोफेसर के पद पर तैनात संविदा शिक्षकों को वेतनमान एक लाख 35 हजार से बढ़ाकर दो लाख 20 हजार निर्धारित किया गया है. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर को एक लाख 20 हजार की जगह एक लाख 60 हजार और एसिस्टेंट प्रोफेसर को 90 हजार से बढ़ाकर एक लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :एमडीएस में दाखिले के लिए सीट लॉक करना जरूरी, काउंसलिंग में बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम