लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई और लक्ष्मण पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इन पुरस्कारों में अधिकांश पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी है. जबकि गाजीपुर के राजकुमार पाल ने लक्ष्मण पुरस्कार विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. राजकुमार पाल भारती हॉकी टीम का हिस्सा हैं और गाजीपुर की शान कहे जाते हैं. पैरा एथलीट सिमरन और पैरा पावर लिफ्टर जैनब को भी पुरस्कार के लिए चुना गया. इनको रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार 26 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज भवन में देंगे. ये उत्तर प्रदेश राज्य के लिए सर्वोच्च खेल पुरस्कार हैं.
बागपत के निशानेबाज को मिलेगा लक्ष्मण पुरस्कार:राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'रानी लक्ष्मीबाई' व 'लक्ष्मण' पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. सामान्य वर्ग में गाजीपुर के हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल और बागपत के निशानेबाज अखिल श्योराण को लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में एशियाड के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. दोनों ने अपने शानदार प्रदर्शन से समय-समय पर खेल प्रशासकों को आनंदित किया है.