उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

31 को दीपावली की छुट्टी, 1 को खुलेंगे ये स्कूल, फिर 3 तक बंद, शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र - UP SCHOOL HOLIDAY

UP School Holiday: प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-छात्रों में अवकाश के बीच स्कूल खुलने पर मायूसी.

up school-holiday choti-deepawali-diwali-govardhan-pooja-bhai-dooj-2024-holidays-list chutti- kab up-yogi-government
यूपी में स्कूलों की दीपावली की छुट्टी घोषित. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 8:34 AM IST

लखनऊः दीपावली (Diwali 2024) के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 30 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक बंद है. प्रदेश के सभी बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं. वहीं सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में भी इसी दौरान छुट्टी है. माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी है, और 1 नवंबर को स्कूल बन्द नहीं है. ऐसे में प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, छात्र और अभिभावकों में इसको लेकर काफी मायूसी है.



माध्यमिक स्कूलों में छुट्टी की लिस्ट

दिन
अवकाश
30 अक्टूबर
नरक चौदस
31 अक्टूबर दीपावली
2 नवंबर
गोवर्धन पूजा
3 नवंबर भाई दूज


सिर्फ एक दिन के लिए खुलेंगे स्कूलःएक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो नवंबर को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है. इसको लेकर काफी ऊहापोह के हालात को लेकर शिक्षक संघ ने विद्यालयो को बन्द करने के लिये शिक्षा विभाग को लेटर लिखा है.


अन्य स्कूल-कॉलेजों में 3 तक छुट्टीःदरअसल दीपावली को लेकर 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं. इसकी वजह से विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेज, बेसिक विद्यालयो में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है. लेकिन एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं, इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है. इस कारण विभाग ने इस दिन स्कूल खुला रखा है. ऐसे में शिक्षकों व अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे. ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित करने की मांग की है.


शिक्षक संघ ने उठाई मांग: उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इससे अपने गांव-घर जाने वाले शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी. वैसे भी अगले दो दिन फिर छुट्टियां हैं. वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि हमारी छुट्टियां सरकारी कैलेंडर के अनुसार निर्धारित हैं. इस विषय पर शिक्षक संघ के पत्र मिला है जिस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details