लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उसका उतना ही फल भी उन्हें मिलेगा. अगर अतिरिक्त बस चलाएंगे तो फिर प्रोत्साहन राशि पाएंगे. परिवहन निगम प्रशासन ने चालक परिचालकों के लिए यह स्कीम रक्षाबंधन पर बहनों को बस में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की है. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से 22 अगस्त तक की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर आवागमन में कोई असुविधा न हो. मंत्री ने कहा है कि उक्त अवधि में शत-प्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए. बसों में आवश्यक कलपुर्जों की व्यवस्था पहले से करा ली जाए. इस दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए. कोई भी अधिकारी कार्य स्थल बिना सूचना दिए नहीं छोड़ेगा.
रक्षाबंधन के लिए खास तैयारी: परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि पूर्वी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए. कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों के लिए प्रारम्भिक प्वाइंट्स से 60 प्रतिशत से अधिक यात्री लोड रहता है तो पश्चिमी क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएं. अगर रक्षाबंधन के दूसरे दिन लोड फैक्टर ब्रेक इवन के बराबर नहीं पाया जाता है तो उस पर संचालन नहीं किया जाए.
इस अवधि में सभी अनुबंधित बसों का संचालन कराया जाए और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाई जाए. सभी क्षेत्रों से यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न गन्तव्यों विशेषकर लखनऊ और कानपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराएं. बसों और बस स्टेशनों की साफ-सफाई बेहतर रखें. चेकिग दल मार्गों की सघन चेकिंग करे, ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक और परिचालक की एल्कोहल जांच कराई जाए जिससे सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके. सभी स्टॉपेज के अलावा रास्ते में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा मिलेगी.