उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस यात्रियों के लिए खुशख़बरी! यूपी रोडवेज खरीद रहा 120 इलेक्ट्रिक और 1000 डीजल बसें, कुंभ में मिलेगी स्पेशल सेवा - UP Roadways Electric Diesel Buses - UP ROADWAYS ELECTRIC DIESEL BUSES

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 डीजल बसें खरीदने जा रहा है. इन बसों का इस्तेमाल कुंभ मेले के दौरान होगा.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बोर्ड ने दी मंजूरी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 8:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बोर्ड ने 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 बीएस 6 डीजल बसें खरीदने की अनुमति दे दी है. 1000 डीजल बसों को मुख्य रूप से कुंभ मेले के लिए प्रयोग किया जाएगा, जिसमें प्रयागराज वाराणसी,कानपुर, लखनऊ अयोध्या, गोरखपुर क्षेत्र शामिल होंगे.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि बसों को खरीदने का बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि 120 इलेक्ट्रिक बसों को अगले चरण में उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों में दिया जाएगा. इनमें वाराणसी, अयोध्या, मथुरा और वृंदावन शामिल हैं. एमडी ने बताया कि इसके पूर्व 100 इलेक्ट्रिक बस का ऑर्डर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से किया जा चुका है.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर (Photo Credit- ETV Bharat)

स्विच मोबिलिटी की 100 इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद क्षेत्र को दी जाएंगी. इनकी रेंज 220 किलोमीटर होगी और इससे आसपास के सभी शहर जुड़ सकेंगे. बता दें कि अगले साल जनवरी में प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत होगी. यहां पर लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम अपने बस बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही बड़ी संख्या में डीजल बसें भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है. धार्मिक स्थलों के बीच इन बसों का संचालन कराया जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी पुलिस-पीएसी में अग्निवीरों को मिलेगा कोटा, वेटेज - Reservation for Agniveer in police

ABOUT THE AUTHOR

...view details