बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसफर नहीं होने के कारण BPSC शिक्षक ने की खुदकुशी! मर्डर के एंगल से भी तफ्तीश शुरू - BPSC TEACHER COMMITS SUICIDE

रोहतास में बीपीएससी शिक्षक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों के मुताबिक ट्रांसफर नहीं होने के कारण वह तनाव में था.

BPSC teacher commits suicide
रोहतास में शिक्षक ने आत्महत्या की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:21 AM IST

सासाराम:बिहार के रोहतास में एक शिक्षक की लाश मिली है. जिस हालत में शव मिला है, उससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने हत्या के एंगल से भी तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसमें बताया गया है कि लंबे समय से वह अपनी पोस्टिंग कहीं दूसरी जगह पर चाहता था लेकिन उसका ट्रांसफर नहीं हो रहा था. शायद इसी वजह से तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया है.

मृतक शिक्षक की पहचान घनश्याम जायसवाल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलूपुर मोहल्ला के रहने वाले थे. वह रोहतास जिले के पिपरडीह हाई स्कूल में कार्यरत थे. उनकी लाश नौहट्टा इलाके से मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

'ट्रांसफर नहीं होने के कारण दे दी जान': बताया जाता है कि शिक्षक घनश्याम जायसवाल स्कूल में ही रहते थे. जहां से प्रतिदिन उपस्थिति बनाने के लिए वह करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित डबुआ घाट जाते थे. वह अपनी मां की इकलौते बेटे थे. मृतक शिक्षक की मां नीलम देवी ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने ट्रांसफर नहीं होने से तनाव के कारण आत्महत्या करने की शिकायत की है.

"मेरा बेटा प्रतिदिन मुझे ट्रांसफर की बात करता था. विगत जनवरी माह में जब ट्रांसफर नहीं हुआ तो वह और तनाव में आ गया था. ऐसे में लगता है कि इसी तनाव के कारण उसने ये कदम उठाया है."- नीलम देवी, मृतक शिक्षक की मां

क्या बोले डीईओ?: उधर,इसपूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार की रात मिली थी. ट्रांसफर की बाबत उन्होंने कहा कि सरकार के नियम के आलोक में ही कुछ हो सकता था. ऐसे में ट्रांसफर अभी संभव नहीं था.

हत्या के एंगल से भी तहकीकात:वहीं, नौहट्टा थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह खुदकुशी है या फिर हत्या? उन्होंने कहा कि मृतक की मां के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

"डबुआ मोड के सामने पहाड़ी पर एक पेड़ से लटका हुआ शिक्षक का शव मिला है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. शिक्षक हाई स्कूल पीपरडिह में पदस्थापित थे. पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है."- कलामुद्दीन, थानाध्यक्ष, नौहट्टा थाना

ये भी पढे़ं:'तुम जाओ, मेरा जाने का मन..' पटना में BPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी - Student Suicide

Last Updated : Nov 28, 2024, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details