लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के 43 लाख युवाओं को एक बार फिर से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन का इंतजार शुरू हो गया है. इसमें 60 हजार 244 कांस्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में परीक्षा की तारीखों का ऐलान बोर्ड कर सकता है. गुरुवार को रेडियो संवर्ग की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस के बाहर हंगामा भी किया.
बता दें, इसी वर्ष की 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार 244 कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा करायी थी. इसमें यूपी और अन्य राज्यों के कुल 43 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. हालांकि दोनों ही दिन की परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर लीक होने पर योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करते हुए अगले छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया था. ऐसे में अब बोर्ड को अगस्त से पहले लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस भर्ती बोर्ड की तैयारियां धीमी पड़ गई थी, लेकिन एक बाद फिर से हलचल तेज हो गई है.
वेबसाइट पर होगा तारीखों का ऐलान: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जैसे ही अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा, उसके बाद शासन की मंजूरी लेने के बाद नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर देगा, जिसे अभ्यर्थी देख सकेंगे. बोर्ड परीक्षा तिथि ऐलान करने के बाद एक्जाम तारीख से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा.