उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट; अभ्यर्थियों ने CM YOGI का जताया आभार, निष्पक्ष तरीके से भर्ती पर दिया धन्यवाद

Up Police Recruitment Results : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी आयोजित.

यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट
यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 4:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम मात्र ढाई महीने के भीतर घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थियों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित हुई थी.

आनंद कुमार चौधरी (Photo credit: ETV Bharat)



अभ्युदय योजना से की तैयारी :बलिया निवासी आनंद कुमार चौधरी ने बताया कि वह सरकार की अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने निष्पक्ष परीक्षा और जल्द परिणाम घोषित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

बलिया के अनिकेश कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि इतनी बड़ी परीक्षा को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराते हुए लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सहारनपुर के नितिन कुमार ने भी सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष तरीके से भर्ती कराई है, इसके लिए सीएम योगी का विशेष रूप से धन्यवाद.

अंजली गौतम (Photo credit: ETV Bharat)


परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद योगी सरकार को बोला धन्यवाद :बस्ती के अभिषेक चौधरी ने कहा कि सीएम योगी के शासन में बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के सरकारी नौकरी की प्रक्रियाएं पूरी हो रही हैं. इसी प्रकार झांसी की अंजली गौतम और अयोध्या के दो सगे भाई अंकित और हर्षित द्विवेदी ने भी परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

रोहित प्रकाश (Photo credit: ETV Bharat)

युवाओं के सपनों को मिली नई दिशा :वाराणसी के रोहित प्रकाश ने कहा कि इतनी बड़ी परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना और समय पर परिणाम देना मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार सीएम योगी को धन्यवाद करता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उन पर पूरा यकीन है.

हर्षित द्विवेदी (Photo credit: ETV Bharat)

अगस्त में 5 पालियों में हुई थी परीक्षाः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच 5 पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में देशभर से 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे. करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी; 1,74,316 अभ्यर्थी पास, जानिए किस कैटेगरी में कितना कटऑफ

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट: 60,244 पदों के लिए कब जारी होगा परीक्षा परिणाम, कैसे होती ज्वाइनिंग, जानिए - up police re exam result date

ABOUT THE AUTHOR

...view details