मिर्जापुर :पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 4 ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मिले मोबाइल फोन में संदेहजनक चैटिंग भी मिली है. सभी आरोपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी हैं. वे अपना प्रवेश पत्र दिखाकर लोगों से ठगी करने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया.
पूरा मामला देहात कोतवाली के देवापुर पचवल खजुरी नदी पुल के पास का है. पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि 4 लोग अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर देने के नाम पर पैसा मांग रहे हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. मोबाइल फोन लेकर पुलिस ने जब चेक किया तो परीक्षा के लिए सॉल्व पेपर उपलब्ध होने और पहले की परीक्षा में लेन-देन से संबंधित चैटिंग मिली. आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, 2 डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए.
गिरफ्तार आरोपी रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल व लॉज में ठहरने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका का लालच देकर उनसे ठगी करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फॉर्म भरने के बाद एडमिट कार्ड दिखाकर लोगों को झांसे में लेकर वे उनसे ठगी करने की योजना बना रहे थे.