उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; 'हमारी सेटिंग हो गई है तुम्हारी भी करा देंगे', झांसा देकर ठगी की साजिश, फर्जी सॉल्व पेपर के साथ 4 अभ्यर्थी गिरफ्तार - UP Police Recruitment Exam 2024 - UP POLICE RECRUITMENT EXAM 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण पूरा हो गया है. इस बार की परीक्षा में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी रोकने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया गया. गड़बड़ी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई. वहीं कुछ लोग परीक्षा में मदद के नाम पर लोगों को ठगने का काम भी करते देखे गए.

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 11:03 AM IST

मिर्जापुर :पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 4 ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मिले मोबाइल फोन में संदेहजनक चैटिंग भी मिली है. सभी आरोपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी हैं. वे अपना प्रवेश पत्र दिखाकर लोगों से ठगी करने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया.

पूरा मामला देहात कोतवाली के देवापुर पचवल खजुरी नदी पुल के पास का है. पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि 4 लोग अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर देने के नाम पर पैसा मांग रहे हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. मोबाइल फोन लेकर पुलिस ने जब चेक किया तो परीक्षा के लिए सॉल्व पेपर उपलब्ध होने और पहले की परीक्षा में लेन-देन से संबंधित चैटिंग मिली. आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, 2 डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए.

गिरफ्तार आरोपी रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल व लॉज में ठहरने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका का लालच देकर उनसे ठगी करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फॉर्म भरने के बाद एडमिट कार्ड दिखाकर लोगों को झांसे में लेकर वे उनसे ठगी करने की योजना बना रहे थे.

अभ्यर्थियों से मिलकर उन्हें बताया जाता कि हमारा भी पेपर है. हमारी सेटिंग हो गई है. आपको भी करना हो तो एडमिट कार्ड और अपना कागजात दीजिए. देहात कोतवाली थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि फर्जी उत्तर पुस्तिका देकर पुलिस भर्ती परीक्षा में पैसा ठगी करने का प्लान बना रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों में कमल कुमार सरोज परवाराजधर कोतवाली देहात का रहने वाला है, राधे कुमार बिंद दुल्हापुर थाना पड़री का रहने वाला है, पवन कुमार यादव जोगियाबारी देहात कोतवाली और अरुण कुमार सरोज सिउरा देहात कोतवाली के रहने वाले हैं. सभी का चालान कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :जन्माष्टमी पर रोशनी से नहा उठे मथुरा के मंदिर, रात 12 बजे जन्मेंगे कान्हा, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 35 रास्तों पर रूट डायवर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details