उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सॉल्वर की मदद से बन गए दरोगा, 3 पर मुकदमा, 4 सब इंस्पेक्टर पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई - POLICE RECRUITMENT EXAM 2020 21

पुलिस भर्ती परीक्षा 2020-21: जांच के दौरान मैच नहीं हुए फिंगरप्रिंट, कई और चयनितों का भी होगा सत्यापन.

पुलिस भर्ती परीक्षा 2020-21.
पुलिस भर्ती परीक्षा 2020-21. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 9:45 AM IST

लखनऊ :वर्ष 2020-21 में आयोजित हुई पुलिस भर्ती ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर की मदद से सब इंस्पेक्टर बने अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. पिछले दिनों पहले ऐसे 4 सब इंस्पेक्टर पर एफआईआर हुई थी. इस क्रम में अब आगरा की ज्योति, गोरखपुर के घनश्याम जायसवाल और महाराजगंज के सुधीर गुप्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अन्य तीन सब इंस्पेक्टर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

यूपी में वर्ष 2020-21 में नागरिक पुलिस सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी व प्लाटून कमांडर पीएसी के पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती के दौरान सॉल्वर की मदद से नौकरी पाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कोर्ट में दायर की गई याचिका के बाद एक जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने भर्ती के दौरान सॉल्वर की मदद से नौकरी पाने वाले चार लोगों को चिन्हित किया. जांच कमेटी ने लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले व्यक्ति के फिंगरप्रिंट व चयनित हुए अभ्यर्थी के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं हुए. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बुलंदशहर के निर्भय, एटा की मलती, अलीगढ़ के गौरव कुमार व लखनऊ के रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने नौकरी पाने के लिए सॉल्वर की मदद ली है.

लखनऊ के रोहित के खिलाफ हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. रोहित ने 27 नवंबर 2021 को सुबह की पाली में लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित छात्र शक्ति इन्फो सॉल्यूशन में सॉल्वर को बिठाकर परीक्षा पास की थी. परीक्षा देने वाले व्यक्ति और गौरव के फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर रहे हैं. बुलंदशहर के निर्भय ने आगरा में सॉल्वर की मदद से परीक्षा दी. निर्भय के भी फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर रहे हैं. एटा की रहने वाली मालती ने आगरा में सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास की थी. मालती के फिंगरप्रिंट भी मैच नहीं कर रहे हैं. इसी तरह की गड़बड़ी अलीगढ़ के गौरव कुमार ने की. लखनऊ स्थित केंद्र पर सॉल्वर को बिठाकर परीक्षा पास की थी.

भर्ती परीक्षा में सॉल्वर की मदद से नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. अब अन्य लोगों के सत्यापन भी कराए जा रहे हैं. ऐसे में सॉल्वर की मदद से नौकरी पाने वाले दरोगा, प्लाटून कमांडर अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है.

यह भी पढ़ें : सॉल्वर की मदद से बने चार सब इंस्पेक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details