प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के दो सालों की पूरामुफ्ती पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके ऊपर कानूनी शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है.
अशरफ के साले जैद मास्टर और सद्दाम के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. सद्दाम इस वक्त बरेली जेल में बंद है तो वहीं जैद मास्टर कई महीने से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के अपराधी मास्टर जैद और उसके भाई सद्दाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने कई मुकमदों के आरोपी इन दोनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट पूरामुफ्ती थाने में खोल दी है. सद्दाम और मास्टर जैद दोनों ही बाहुबली माफिया रहे अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले हैं.
मास्टर जैद के ऊपर जहां 6 मुकदमे दर्ज हैं वहीं सद्दाम के ऊपर अभी तक 9 मुकदमे दर्ज हैं. माफिया के दोनों सालों की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब इनकी पुलिस द्वारा जिंदगी भर निगरानी की जाती रहेगी. बी श्रेणी के हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस हमेशा निगरानी करती रहती है जबकि ए श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर यदि लगातार कई सालों तक अपराध जगत से दूर रहते हैं और कोई आपराधिक घटना में शामिल नहीं होते हैं तो पुलिस उनकी निगरानी बंद कर सकती है.