कानपुर :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन कानपुर में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का काफी कड़ा पहरा देखने को मिला. किसी भी तरह की कोई चूक न हो सके इसको लेकर पुलिस के द्वारा अभ्यर्थियों के जहां दस्तावेजों को बारीकी से चेक किया गया. वहीं, पुलिस ने मथुरा के एक शातिर आरोपी को डीएवी इंटर कॉलेज सिविल लाइन से अरेस्ट कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस के मुताबिक, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपाही भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में डीएवी इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों का प्रवेश हो रहा था. इस दौरान पुलिस ने मथुरा के ग्राम अलीपुर कोतवाली निवासी योगेश सारस्वत के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उसने 2010 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. उसके दस्तावेजों में जन्मतिथि 1995 व उसका नाम योगेश कुमार सारस्वत अंकित है. साल 2016 में उसने अपनी उम्र कम दिखाकर और जन्मतिथि 2000 की बताकर फिर से दसवीं की परीक्षा पास की.