रायबरेली: पुलिस भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा में रायबरेली में पहली पारी के दौरान एक परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया. आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए युवक ने इयरफोन लगा रखा था. सेंटर के निरीक्षक ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमित कुमार सिंह व शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह युवक को शहर कोतवाली पूछताछ के लिए ले गए. वहीं महराजगंज में एक युवक जूते में डिवाइस छिपाकर पहुंच गया. जबकि आगरा में दो आधार कॉर्ड बनवाकर परीक्षा देने वाले को हिरासत में लिया गया है.
महराजगंज में जूते में डिवाइस छिपाकर पहुंचा अभ्यर्थी. (Video Credit; ETV Bharat) केंद्र के व्यवस्थापक डॉ. राज किशोर श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कमरा संख्या 13 में निरीक्षक सर्वेश कुमार शुक्ला (प्रधानाध्यापक प्राइमरी विद्यालय गुरुदत्त खेड़ा थाना सरेनी) की ड्यूटी लगी थी. इस दौरान उपेंद्र सिंह निवासी पूर्व ताला थाना बेला, औरैया के गले में इयरफोन लगा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
वहीं इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार सिंह का कहना है कि एक युवक को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह एक ईयर फोन था. पूछताछ में मालूम चला है कि युवक गलती से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गले में लगाकर अंदर ले गया था, जो उसके मोबाइल के साथ कनेक्ट नहीं था. मोबाइल फोन उसका बाहर ही रखा हुआ था, लेकिन फिर भी पुलिस तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई कर रही है. सीओ सिटी ने यह भी बताया कि युवक शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है. बाकी जानकारी अभी पुलिस जुटा रही है.
आगरा में सरकारी नौकरी के लिए विमल बन गया विवेक:वहीं आगरा में शुकवार सुबह की पाली में शाहगंज थाना क्षेत्र साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. उसने सरकारी नौकरी पाने के लिए अपना नाम बदल लिया था. ये उसने अपनी उम्र अधिक होने पर किया. जब परीक्षा केंद्र पर उसका फर्जीवाडा पकड़ में आ गया तो जांच की गई. पता चला कि सरकारी नौकरी के लिए युवक ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट भी दूसरे नाम से किए हैं. दूसरे नाम से ही अपना आधार कार्ड भी बनवाया था. शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का नाम विवेक कुमार उर्फ विमल कुमार है. जो हाथरस का निवासी है.
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि युवक ने दो अलग-अलग नाम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. पहले उसने विमल के नाम से दसवीं और बाहरवीं पास की. इसी नाम से उसका आधार कार्ड भी बना. जब वह ओवरएज हो गया तो उसने विवेक कुमार के नाम से दोबारा दसवीं और 12 वीं की. इसके बाद विवके के नाम से आधार कार्ड बनवाया. उससे दोनों ही आधार कार्ड, दसवीं और 12 वीं की दो-दो मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मिले हैं.
कानपुर में भी एक गिरफ्तार:कानपुर में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान सिविल लाइंस स्थित डीएवी डिग्री कालेज में अभ्यर्थी योगेश सारस्वत को पुलिस ने अरेस्ट किया है. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि योगेश के जब दस्तावेज जांचे गए तो सामने आया कि अभ्यर्थी ने दो बार 10 वीं की परीक्षा दी है. वह उम्र घटाकर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था.आधार कार्ड भी दो बार बनवाया. पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महराजगंज में जूते में डिवाइस छिपाकर पहुंचा:महराजगंज में हरियाणा का अभ्यर्थी दूसरी पाली में दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया. डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय धनेवा-धनेई परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान हरियाणा के भिवानी से परीक्षा देने आए योगेश पुत्र सुनील कुमार की भी गेट तलाशी हुई. हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर की मदद से उसके पास से दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुईं. जिसमें एक में डायोड लगा था और दूसरे में सिम लगा था.
यह भी पढ़ें : यूपी STF ने गोरखपुर में महिला सिपाही को पकड़ा; मोबाइल में मिले पुलिस भर्ती के 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड - UP STF Action