उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी, VIDEO - Constable video goes viral

ऑनलाइन गेम के चस्के ने यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को 15 लाख रुपये का कर्जदार बना डाला. उन्नाव में तैनात पुलिसकर्मी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सिपाही ने वीडियो बना मांगी मदद.
सिपाही ने वीडियो बना मांगी मदद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 12:25 PM IST

उन्नाव :ऑनलाइन गेम के चस्के ने यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को 15 लाख रुपये का कर्जदार बना डाला. उन्नाव में तैनात पुलिसकर्मी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी एसपी से मदद की गुहार लगा रहा है. कह रहा है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है. कर्ज में डूब गया है. बैंक से भी लोन ले रखा है. उसकी मदद करा दें, नहीं तो वह खुदकुशी कर लेगा. बाद में उन्नाव पुलिस की ओर से एक्स पर एक बयान जारी कर कहा गया कि सिपाही को समझा दिया गया है.

सिपाही ने वीडियो बना मांगी मदद. (Video Credit; ETV Bharat)

वायरल वीडियो उन्नाव के 112 कार्यालय में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश का बताया जा रहा है. इसमें पुलिसकर्मी उन्नाव पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रहा है. वीडियो में कहता है कि ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में वह 10-15 लाख रुपये तक हार गया है. उसने बैंक के साथ ही जान-पहचान के लोगों से कर्ज ले रखा है. कर्ज के कारण वह बेहद परेशान है. यदि पुलिस विभाग के कर्मचारियों से पांच -पांच सौ रुपये की मदद मिल जाए तो उसका काम हो जाएगा.

वायरल वीडियो में सिपाही कहता है कि यदि मेरी मदद नहीं गई तो आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाऊंगा. सारा पैसा में ऑनलाइन गेमिंग में हार गया हूं. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में चर्चा शुरू हो गई. आला अधिकारियों तक भी इसकी जानकारी पहुंची है. वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्नाव की सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका संज्ञान लेकर जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जबकि उन्नाव पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी कर कहा गया कि आरक्षी को समझा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में मारे गए अनुज के पिता का दर्द; कहा-अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई, ठाकुर का एनकाउंटर हो गया - Sultanpur robbery Anuj encounter

Last Updated : Sep 25, 2024, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details