उन्नाव :ऑनलाइन गेम के चस्के ने यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को 15 लाख रुपये का कर्जदार बना डाला. उन्नाव में तैनात पुलिसकर्मी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी एसपी से मदद की गुहार लगा रहा है. कह रहा है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है. कर्ज में डूब गया है. बैंक से भी लोन ले रखा है. उसकी मदद करा दें, नहीं तो वह खुदकुशी कर लेगा. बाद में उन्नाव पुलिस की ओर से एक्स पर एक बयान जारी कर कहा गया कि सिपाही को समझा दिया गया है.
वायरल वीडियो उन्नाव के 112 कार्यालय में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश का बताया जा रहा है. इसमें पुलिसकर्मी उन्नाव पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रहा है. वीडियो में कहता है कि ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में वह 10-15 लाख रुपये तक हार गया है. उसने बैंक के साथ ही जान-पहचान के लोगों से कर्ज ले रखा है. कर्ज के कारण वह बेहद परेशान है. यदि पुलिस विभाग के कर्मचारियों से पांच -पांच सौ रुपये की मदद मिल जाए तो उसका काम हो जाएगा.