उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघे में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, LDA ने कराया ध्वस्त - BULLDOZER RUNS ILLEGAL CONSTRUCTION

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना ही की जा रही थी प्लाटिंग, दो मंजिला निर्माणाधीन भवन सील.

ETV Bharat
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:36 AM IST

लखनऊ :शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. इसके अलावा चिनहट व अलीगंज में अपार्टमेंट व रो-हाउस भवनों समेत कई अवैध निर्माण सील किये गए.

प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सुभाष चन्द्र, बाबू लाल, सिद्धनाथ, अनंत बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह व अन्य की तरफ से अनंत कृष्ण इंफ्रा प्रा.लि. के माध्यम से सुशांत गोल्फ सिटी के ग्राम-बरौना में माइनर के किनारे लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी.

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना ही यह प्लाटिंग की जा रही थी. अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय ने वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए. इसके अनुपालन में अवर अभियंता भरत पांडेय व विवेक पटेल ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान डेवलपर की ओर से स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशुतोष सिंह व अन्य ने चिनहट के मल्हौर की आसरा सोसाइटी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे थे. इसके अलावा राम आशीष यादव व अन्य चिनहट के नूरपुर बेहटा में भूमि खसरा संख्या-666 पर लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण करा रहे थे. इसी तरह अभिषेेक पाण्डेय व राम आशीष यादव चिनहट के सल्लाहीमऊ में भूमि खसरा संख्या-480 पर लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण करा रहे थे. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया.

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि डा. रजत देशी व अन्य ने अलीगंज के सेक्टर-ई में भूखण्ड संख्या-एच.आई.जी-30 पर लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से दो मंजिला भवन का निर्माण करवा रहे थे. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय ने वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दे दिए. इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया.

यह भी पढ़ें :'रेप पीड़िता के बयान को हमेशा पूरा सच नहीं माना जा सकता', इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details