उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा का साथ छोड़कर महान दल और केशव देव मौर्य ने दिया भारतीय जनता पार्टी को समर्थन - UP LIVE UPDATES

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 6:09 AM IST

Updated : May 17, 2024, 10:31 PM IST

22:27 May 17

केशव देव मौर्य ने दिया भारतीय जनता पार्टी को समर्थन.

सपा का साथ छोड़कर महान दल और केशव देव मौर्य ने दिया भारतीय जनता पार्टी को समर्थन

विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य अपने समर्थकों संग अब भारतीय जनता पार्टी के पहले में आ खड़े हुए हैं. पूर्वांचल और अवध क्षेत्र के महत्वपूर्ण चावन से पहले केशव देव मौर्य का भाजपा के साथ आना महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के समक्ष शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने बिना शर्त अपनी पार्टी का समर्थन एनडीए को देने की घोषणा की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने महान दल के नेता केशव देव मौर्य सहित उनके पदाधिकारियों का एनडीए परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को समर्थन देने के निर्णय के लिए महान दल का स्वागत व अभिनंदन है. हम सभी मिलकर नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करेंगे. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि महान दल समाजवादी पार्टी से समर्थन वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को समर्थन की घोषणा करता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लगातार हो रही उपेक्षा के पश्चात् महान दल ने भाजपा को समर्थन का निर्णय लिया और आज भाजपा को समर्थन देने के लिए मैं यहां उपस्थित हूं.

21:22 May 17

बसपा सांसद अतुल राय.

हाईकोर्ट ने बसपा सांसद अतुल राय को जमानत से देने से किया इनकार

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कथित रेप पीड़िता व उसके साथी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आत्मदाह के मामले में बसपा सांसद अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय को जमानत देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले 29 जनवरी 2024 को उन्हें स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया था. इस मामले में अतुल राय व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर कथित रेप पीड़िता व उसके साथी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

20:18 May 17

लेखपाल नितेश माहेश्वरी रंगे हाथों रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बरेली:जिले में एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को एक लेखपाल को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आंवला तहसील में थाना किसान नितेश माहेश्वरी एक किसान से जमीन की पैमाइस कराने के नाम पर रिश्वत की मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी लेखपाल को 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ सुभाष नगर थाने में मुकदमा की गई है. साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

20:14 May 17

दबंग ने दुकानदार को मारी गोली,

दबंग ने दुकानदार को मारी गोली, 20 दिन पहले दी थी धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आगरा: जिले में शुक्रवार सुबह दबंग ने एक कपडे़ की दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी, जिसके बाद दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी दबंग ने 20 दिन पहले गोली मारने की धमकी दी थी. वहीं, इसको लेकर एसीपी ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएंगा. फिलहाल आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई है.

19:44 May 17

मुजफ्फरनगर में संदूक के नीचे मिला बच्चे का शव, तंत्र मंत्र में हत्या की आशंका, मां-चाचा हिरासत में

मुजफ्फरनगर के पमनावली पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव केलवाड़ा कला में एक बच्चे का शव कमरे में संदूक के नीचे से बरामद हुआ है. तेजपाल के आठ वर्षीय पुत्र केशव का शव मिलने के बाद तंत्र मंत्र में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बच्चे की मां और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. यह भी जानकारी में आया है कि अब से एक महीने पहले केशव के छोटे भाई चार वर्षीय लक्की का शव भी गंभीर परिस्थितियों में बरामद हुआ था और उस समय परिवार द्वारा किसी भी कार्रवाई से मना कर दिया गया थाच उसकी मौत का कारण बीमारी बताया गया था. जहां से बच्चे का शव बरामद हुआ है, वहां से तंत्र-मंत्र क्रिया का सामान भी बरामद हुआ है. साथ ही एक पत्र भी मिला है जिसमें लाल रंग से आत्मा को शांति मिलने की बात लिखी हुई है.

19:25 May 17

युवक का शव गंगा में मिला

15 दिन पहले लापता युवक का शव गंगा में मिला, परिजनों ने दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

कानपुर: करीब 15 दिनों पहले शिवदीन पुरवा बिठूर निवासी सुरेंद्र कुमार (25 साल) अचानक लापता हो गए थे, जिसका शव शुक्रवार को गंगा बैराज पर पानी में तैरता हुए मिला. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही दो युवकों ने सुरेंद्र की हत्या की है. इसके बाद पुलिस दोनों युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही हैं. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि वह बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर देंगे.

19:17 May 17

पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार

तांत्रिक ने महिला को अपने झांसे में लेकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने भेजा जेल

संभल: जिले के हयातनगर थाना इलाके के एक गांव में तांत्रिक ने महिला को अपने झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि यह मामला 14 मई का है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता महिला ने परिजनों को सारी जानकारी दी, जिसके बाद महिला और उसके परिजन थाने पहुंचकर आरोपी तांत्रिक सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

19:10 May 17

डीजे के विवाद में जमकर चली थी लाठियां

डीजे के विवाद में जमकर चलीं लाठियां, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जौनपुर: जिले के एक गांव में दो दिन पहले दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि मछली शहर थाना क्षेत्र के बसांटा गांव में दो दिन पूर्व आई बारात में डीजे विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे, जिसमें एक पक्ष के दो महिला सहित सात लोग गंभीर घायल हो गए थे, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों में भी सात लोग घायल हो गए थे. वहीं, अब इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया की इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जा की जा रही है.

19:03 May 17

नगर पालिका चेयरमैन पर FIR दर्ज, फोटो किया था वायरल

नगर पालिका चेयरमैन पर FIR दर्ज, वोट करने के बाद फोटो खींच कर दिया था वायरल

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़जिले में वोट (मतदान) डालने का फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया हैं. खैर नगर पालिका अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा 26 अप्रैल को अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के दौरान वोट डालते हुए फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था. वहीं, इसको लेकर सुभाष चौक के दरोगा जगदीश कुमार ने बताया कि इस मामले में खैर चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

17:17 May 17

झाड़ियों में पड़ा मिला रिटायर्ड फौजी का लाश

झाड़ियों में मिली रिटायर्ड फौजी की लाश, हत्या की आशंका

मेरठ: जिले के थाना दौराला क्षेत्र के शिवाया टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को झाड़ियों में रिटायर्ड फौजी रविंद्र का शव मिला है. इसके बाद मृतक रिटायर्ड फौजी के परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटनास्थल के आसपास कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला है. वहीं, दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया कि रिटायर्ड फौजी की मौत का कारण प्रथम दृष्टा से जहर खाना प्रतीत हो रहा है. परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएंगी.

16:39 May 17

वर्चस्व को लेकर भिड़े भाजपाई

वर्चस्व को लेकर भिड़े भाजपाई, मामले में एक दर्जन भाजपाइयों पर FIR दर्ज , मचा हड़कंप

कानपुर:बिल्हौर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात वर्चस्व को लेकर बीजेपी के दो गुट में मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई थी. इस मामले की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली, तो दोनों गुटों के समर्थक थाने पहुंच गए. इसके बाद थाना परिसर में ही दोनों पक्षों में फिर से जमकर मारपीट शुरू हो गई. वहीं, इस मामले में एडीसीपी विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बिल्हौर में गुरुवार की रात्रि दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना हुई है. मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर एक दर्जन के करीब भाजपा नेताओ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

15:32 May 17

फ्री का नारियल न देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री

फ्री का नारियल न देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री, पीड़ित बोला अब मैं भी आत्महत्या के लिए मजबूर

कानपुर: जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारियल पानी लगाने वाले एक युवक को पुलिसकर्मीयों को फ्री में नारियल पानी न देना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया. पुलिसकर्मी युवक जबरदस्ती थाने ले आए और वहां उसकी जमकर पिटाई की. इसके साथ ही उससे 2000 रुपये घर से मंगवाए, फिर सादे कागज में हस्ताक्षर करने के बाद उसका वीडियो बनाकर उसे छोड़ दिया. वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र दिया है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने कहा कि अब मैं भी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया.

इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप अगर सही पाए जाते है, तो सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

09:43 May 17

रायबरेली में आज अमित शाह भी करेंगे रैली, सपा के बागी मनोज पाण्डेय हो सकते हैं भाजपा में शामिल

रायबरेली: रायबरेली में आज दिग्गजों का जमावड़ा है. दोपहर एक बजे गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की रैली जगतपुर में होगी. इसी रैली में सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के भाजपा में शामिल होने की संभावना. इसके बाद शाम तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त सभा होगी. शहर स्थित आईटीआई ग्राऊंड में गांधी परिवार जनसभा को संबोधित करेगा.

09:08 May 17

बिजनौर में दो बच्चियों की गला घोंटकर हत्या, बड़ी बहन पुलिस हिरासत में

बिजनौर के नूरपुर के गांव गोहावर में दो सगी बहनों की गुरुवार की रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई. श्रुति (7) और पवित्रा (5) की हत्या की गई. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में लिया है. हत्या किसने और क्यों की अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं दोनों बच्चियों की हत्या से गांव के लोग भी चिंतित हैं. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

07:00 May 17

UP LIVE UPDATES

आज अमेठी में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव, सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल

राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज अमेठी के नंदमहर में दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों नेता इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसके लिए उत्साहित हैं. दोनों नेता गौरीगंज कस्बे में रोड शो भी निकाल सकते हैं. 18 मई को सोनिया गांधी भी जनसभा को संबोधित करने आ सकती हैं. शाम को रोड शो निकाला जा सकता है.

06:16 May 17

आज बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

फतेहपुर में आज पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह बाराबंकी और हमीरपुर में भी जनसभा करेंगे. इस दौरान वह कौशांबी और बांदा सीट के लिए के लिए सियासी समीकरण साधेंगे. इन सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. पीएम मोदी की इन ताबड़तोड़ जनसभाओं को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

06:06 May 17

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated : May 17, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details