लखनऊ : राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है. इसमें 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाएं धरातल पर उतारने की तैयारी है. भूमि पूजन समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. साथ एमएसएमई डिपार्मेंट के स्तर पर भी काम चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी सक्रिय हैं और बैठक करके सभी तैयारियां जल्द जल्द से पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, 19 से 21 फरवरी तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है. पहले दिन 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की योजना का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर इंडस्ट्री सेक्टर के कई प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशकों आदि को बुलाया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹500 करोड़ से अधिक की 263 परियोजनाएं शामिल हैं. जबकि ₹100-500 करोड़ तक 880 इंडस्ट्री परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी. इसमें 3500 से अधिक इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राजदूतों, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता कार्यक्रम में रहेगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस,आईपीएस, आईएफ़एस अधिकारियों, कुलपतियों के सहयोग से विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में युवाओं के साथ इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता, महत्ता, प्रभाव के बारे में संवाद कार्यक्रम करके सबको यूपी के विकास के बारे में निवेश के माहौल को बताया जाए. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में तीन हजार से अधिक प्रमुख लोग शामिल होंगे. देश के बड़े और फेमस उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल, इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, विदेशी निवेशक सहित कई राजदूत आदि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करेंगे.