उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुधीर कुमार बने कानपुर के नए नगर आयुक्त, 2 महिला अफसरों सहित 9 IAS के ट्रांसफर; कई PCS भी इधर से उधर - UP IAS officer transfer

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने नौ आईएएस अफसरों का तबादला किया है. कानपुर में सीडीओ सुधीर कुमार को अब नया नगर आयुक्त बनाया गया है. कानपुर के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी सीडीओ को वहीं पर नगर आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है.

सुधीर कुमार बने कानपुर के नए नगर आयुक्त
सुधीर कुमार बने कानपुर के नए नगर आयुक्त (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 5:18 PM IST

लखनऊ : नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने आईएएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस को एक बार फिर दौड़ा दिया है. सबसे बड़ा मामला कानपुर का है. यहां मुख्य विकास अधिकारी को नगर आयुक्त का पदभार दे दिया गया है. IAS शिव प्रसाद अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के निदेशक बनाए गए हैं. कुल 9 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इनमें 2 महिला आईएएस भी शामिल हैं. इसके अलावा कई पीसीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं. माना जा रहा है कि आईएएस अधिकारियों की एक और सूची जल्दी आ सकती है. उसमें भी बड़े बदलाव की संभावना नजर आ रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में कानपुर नगर निगम में महापौर प्रमिला के साथ अधिकारियों की बन नहीं रही थी. बैक डेट में महापौर के सामने लाई गई एक फाइल को उन्होंने फेंक दिया था. इसके बाद कानपुर नगर निगम में अधिकारी और मेयर का विवाद सामने आया था. इसके बाद में मुख्य विकास अधिकारी को नगर आयुक्त बना दिया गया है.

IAS सुधीर कुमार 2018 बैच जो कि अब तक CDO कानपुर थे, उन्हें नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है. इसी कड़ी में IAS प्रेरणा सिंह (2017 बैच) ACEO ग्रेटर नोएडा बनाए गईं हैं. IAS दीक्षा जैन (2019 बैच) CDO फिरोजाबाद को CDO कानपुर नगर बनाया गया है.

सुधीर कुमार ने 3 जुलाई साल 2022 को कानपुर सीडीओ का कार्यभार संभाला था. तब से वह पद पर बने हुए थे. मूल रूप से वह हरियाणा के रहने वाले हैं. सुधीर कुमार ने गांवों के विकास में काफी योगदान दिया है. कानपुर में यह दूसरी बार है जब सीडीओ को ही नगर आयुक्त पद पर तैनाती मिली है. इसी कड़ी में IAS शिव प्रसाद निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाए गए हैं.

इन आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर:

  • आईएएस सुधीर कुमार को नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है, वे अभी तक सीडीओ कानपुर नगर थे.
  • आईएएस दीक्षा जैन को सीडीओ कानपुर नगर बनाया गया है, वह अभी तक सीडीओ फिरोजबाद थीं.
  • आईएएस शत्रुघ्न वैश्य सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है.
  • आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ नियुक्त किया गया है.
  • आईएएस शिव प्रसाद को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाया गया है, वो अब तक विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के पद पर तैनात थे.
  • आईएएस डॉ. कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल को अपर आयुक्त आगरा मंडल बनाया गया है.
  • आईएएस अरुण कुमार अपर आयुक्त बरेली मंडल को अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल बनाया गया है.
  • शीलधर सिंह यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
  • आईएएस रणविजय यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल को विशेष सचिव सिंचाई विभाग नियुक्त किया गया है.

इन पीसीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

  • PCS लवी त्रिपाठी SDM बुलंदशहर को SDM हापुड़ बनाया गया है.
  • PCS विमल किशोर गुप्ता SDM बुलंदशहर को मेरठ का ADM न्यायिक बनाया गया है.
  • PCS मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर को ADM प्रशासन नोएडा बनाया गया है.
  • PCS सिद्धार्थ सिटी मैजिस्ट्रेट लखनऊ को कानपुर का नया ADM FR बनाया गया है.

यह भी पढ़ें :पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का तोहफा; 33 हुए प्रमोट, संजीव सिन्हा और अर्चना सिंह जैसे सीओ बने एएसपी


Last Updated : Jul 24, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details