RLD नेताओं ने बांटी मिठाई नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व पीएम पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी. इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा करने के लिए उनका आभार जताया है. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा भाजपा ओबीसी समाज के लिए जो सोच और दावे करती है वह पूरे किए जाते हैं. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का पुरस्कार मिलना उनके समाज और किसानों के लिए बहुत ही खुशी और गौरव की बात है.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने पहले पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और अब चौधरी चरण सिंह के लिए यह घोषणा की है उससे यह स्पष्ट है कि यह सभी सम्मानित नेताओं की इज्जत करते हैं और उनकी भावनाओं का भी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री ने चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की घोषणा की, आज का यह दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों और ओबीसी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण दिन बन गया है.
वहीं, आरएलडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा आरएलडी के प्रत्येक सिपाही को कई सालों से इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था. कई सालों के इंतजार के बाद वह घड़ी आई है जब किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है. भले ही देरी हुई लेकिन आज देश के सारे किसान बहुत खुश हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि आज खुशी मनाने का दिन है राजनीति की चर्चा किसी और दिन करेंगे.