नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए गए थे. गाजियाबाद में भी मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. दरअसल, मिनी स्टेडियम बनाने के पीछे सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का हुनर दिखाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके.
गाजियाबाद की भोजपुर विकासखंड के तलेहटा गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. तकरीबन पांच करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी. एक हेक्टेयर में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. मिनी स्टेडियम में खेल से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बड़ा हॉल होगा. मिनी स्टेडियम में 200 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा.
"मिनी स्टेडियम (ग्रामीण), गौशाला और मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. जमीन को प्रशासकीय विभाग के नाम पर ट्रांसफर किए जाने की कवायद की जा रही है. भोजपुरी विकासखंड की तलहेटा गांव में तकरीबन डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर गौशाला बनाई जाएगी. तीनों प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है. शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा." -अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद