लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के लिए लाभकारी योजना को ध्यान में रखते हुए मुफ्त बिजली पाने के मौके को एक बार फिर 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है. लगातार चौथी बार पंजीकरण की अवधि बढ़ाई गई है. बिजली बिल के झंझट से मुक्ति पाने के लिए किसान 17 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी, लेकिन अब और बढ़ोतरी करके पंजीकरण से छूट गए किसानों को सरकार ने यह राहत प्रदान की है.
उत्तर प्रदेश सरकार निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है. इसके लिए किसानों को अपना पंजीकरण कराना होता है. जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें मुफ्त बिजली की सौगात मिल रही है, जबकि जो किसान 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे और उन्हें मुफ्त बिजली से वंचित होने की चिंता सताने लगी थी, उन्हें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से 15 दिन की अवधि और बढ़ाकर राहत प्रदान की गई है. अब छूटे हुए किसान 17 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं और फ्री बिजली योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. इस बार किसान बिल्कुल भी न चूकें. 17 सितंबर तक हरहाल में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. सरकार की मुफ्त बिजली योजना का भरपूर सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी पावर कॉरपोरेशन की निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने दी है.