अलीगढ़: यूपी में उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश सरकार ने एक अहम घोषणा की है. प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री और अलीगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने सोमवार को खैर में प्रेस वार्ता करके बताया कि सरकार अहेरिया और बघेलिया समाज को अनुसूचित जाति (एससी) कोटे में शामिल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी.
गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि खैर विधानसभा में अहेरिया और बघेलिया समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने का भरोसा जताया है. लंबे समय से चली आ रही इन जातियों की मांग को अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है. कैबिनेट में इसकी चर्चा भी हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि चुनाव बाद इन समाजों को एससी श्रेणी में शामिल करने का काम तेजी से पूरा किया जाएगा और सर्टिफिकेट बनाया जाएगा. 1949 में अहेरिया , खटिक, कौल, वारुल समाज को अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, 1950 में अहेरिया समाज को छोड़कर बाकी तीन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कर लिया गया.
लेकिन, अहेरिया समाज को अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया. इसके बाद से अहेरिया जाति ने बार-बार अपने हक की मांग उठाई. सरकार अब उनकी पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता दिखा रही है.