उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले- मंगलसूत्र के सम्मान के लिए हम हर कुर्बानी देने को तैयार - loksabha election 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलसूत्र के बयान पर कहा, कि एक बार आजमा कर देख लें, मंगलसूत्र के लिए हम क्या नहीं कर सकते हैं. मंगलसूत्र के सम्मान के लिए हम हर कुर्बानी और बलिदान देने को तैयार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 1:59 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलसूत्र के बयान पर दिया जवाब

फर्रुखाबाद:जिले में बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ माह पहले भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता गया, पहला-दूसरा चरण बीता, अब मोदी जी के स्वर बदल गए हैं. वह कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस आई तो यह हो जाएगा वह हो जाएगा. जब भाजपा 400 पार कर लेगी, तो कांग्रेस कहां से आएगी? फिर डर किस बात का है उनको. पूरब से पश्चिम तक जो हवा चल रही है. उन्हें कहीं से जानकारी मिली होगी कि कांग्रेस आ रही है.

मंगलसूत्र के सम्मान के लिए कुर्बानी देने को तैयार :मंगलसूत्र के बयान पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि एक बार आजमा कर देख लें, मंगलसूत्र के लिए हम क्या नहीं कर सकते हैं. हम अपनी मां बहनों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मंगलसूत्र के सम्मान के लिए हम हर कुर्बानी और बलिदान करके दिखाने को तैयार हैं. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि मैं नहीं कह सकता हूं कि लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे, लेकिन घोषणा जल्द हो जाएगी. लास्ट मीटिंग में यह चर्चा का एक बिंदु था. इसमें विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई. हमको बताया गया कि खड़गे जी इस पर जल्द निर्णय लेकर जल्द प्रत्याशी की घोषणा करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं, कि इसकी एक-दो दिन में घोषणा हो जाएगी. 3 तारीख से पहले पर्चे भर दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कौशल किशोर ने किया नामांकन, 2 किमी के रोड शो के बाद पहुंचे कलेक्ट्रेट, स्मृति ने भी भरा पर्चा - Lok Sabha Seat Mohanlalganj

सत्ता में आए तो सबसे पहले विदेश नीति पर होगा काम : पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, कि भारत की छवि विदेश में क्या है उसे पर बड़ी संवेदनशील चर्चा है. हमको गंभीर चिंता है, जो भारत की छवि बनकर आ रही है. हम यह नहीं चाहते हैं कि हमारी कही हुई बात का कोई फायदा उठाकर भारत पर प्रश्न चिन्ह लगाए. हमारा पहला आखिरी समर्थन भारत के लिए है. भारत को अगर कहीं ठेस पहुंचती है, तो उसको ठीक करना हम अपना दायित्व और कर्तव्य मानते हैं. हम अगर सरकार में आएंगे, तो सबसे पहले हम उसको ही सुरक्षित करेंगे.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली के इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि चुनाव में फर्क तो किसी को नहीं पड़ता है. एक पार्टी की जो छवि होती है. पार्टी का लोगों के साथ जुड़ाव होता है. कार्यकर्ता अध्ययन करते हैं, कि इस समय हवा किधर चल रही है. उसको एक व्यक्ति विशेष के किसी भी निर्णय पर निर्भर नहीं रहना होता है. उन्होंने ऐसा किया और क्यों किया इसकी मुझे जानकारी नहीं है.


इंडिया अलाइंस बनाएगी सरकार: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से जब सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें ला रही है? तो उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है कि इंडिया अलाइंस सरकार बनाएगा. इंडिया अलायंस की सरकार में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान होगा.अभी सीटों की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है. खुद के चुनाव न लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़ाया ही नहीं गया.

मुझसे कहा यहां से चुनाव लड़ लो वहां से चुनाव लड़ लो. इस पर मैंने कहा कि मैं फर्रुखाबाद का हूं, चुनाव लड़ूंगा तो फर्रुखाबाद से, नहीं लडूंगा तो फर्रुखाबाद से चुनाव नहीं लडूंगा. मैं ना कहीं और देखता हूं और ना किसी के बारे में सोचता हूं. चाहे मुझे कितना भी प्रलोभन दिया जाए. मेरा फर्रुखाबाद से रिश्ता है और रहेगा. मैं चुनाव लड़ूं या न लडूं, मेरा रिश्ता है और हमेशा रहेगा.

यह भी पढ़े-अखिलेश के गढ़ में अमित शाह ने सपा-कांग्रेस को घेरा, बोले- दो चरण में ही मोदी ने लगा दिया शतक, दूसरी तरफ खाता भी नहीं खुला - Amit Shah Public Meeting In Etawah

ABOUT THE AUTHOR

...view details