इटावा : जिले के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत लोकनाथपुर गांव में पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. वारदात के पीछे गृह क्लेश बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक पिता रामेश्वर दयाल ने बताया कि उनका बेटा बृजेश कठेरिया (42) घर में अपने तीन बच्चों गौरी, इशू, दीपांशु और पत्नी सीमा देवी के साथ रहता था. शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसी दौराव बृजेश ने पत्नी सीमा देवी की बांके से वारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया.
वहीं ब्रजेश के बेटे ईशू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. इसमें उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था और वह शुक्रवार शाम को ही अपने मम्मी-पापा के साथ अस्पताल से छुट्टी करवाकर घर आया था. देर रात 12 बजे करीब पापा और मम्मी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद यह घटना घटित हुई.