उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के बाद पति ने बांके से पत्नी को काट डाला, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या - Suicide after murder of wife - SUICIDE AFTER MURDER OF WIFE

इटावा बसरेहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गृह क्लेश में एक युवक की पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या (Suicide After Murder of Wife) कर ली. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बृजेश कठेरिया व सीमा.
बृजेश कठेरिया व सीमा. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 12:39 PM IST

इटाना में पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी. (Video Credit ; Etv Bharat)

इटावा : जिले के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत लोकनाथपुर गांव में पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. वारदात के पीछे गृह क्लेश बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक पिता रामेश्वर दयाल ने बताया कि उनका बेटा बृजेश कठेरिया (42) घर में अपने तीन बच्चों गौरी, इशू, दीपांशु और पत्नी सीमा देवी के साथ रहता था. शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसी दौराव बृजेश ने पत्नी सीमा देवी की बांके से वारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया.

वहीं ब्रजेश के बेटे ईशू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. इसमें उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था और वह शुक्रवार शाम को ही अपने मम्मी-पापा के साथ अस्पताल से छुट्टी करवाकर घर आया था. देर रात 12 बजे करीब पापा और मम्मी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद यह घटना घटित हुई.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत लोकनाथपुर गांव में एक युवक द्वारा पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच पड़ताल की है. महिला का शव घर के अंदर और पुरुष का शव घर के बाहर आम के बाग में पड़ा मिला था. प्राथमिक जांच में घटना की वजह गृह क्लेश सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेटों संग मिलकर पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Murder Of Woman In Ballia

यह भी पढ़ें : हैदराबाद: खाना पकाने में देरी होने पर पति ने पत्नी की हत्या की - Husband Killed Wife

ABOUT THE AUTHOR

...view details