लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. वो मंच से कहते हैं कि एसटीएफ पैर में नहीं सीने में गोली मारे. एसटीएफ के चीफ मुख्यमंत्री के बहुत खास हैं. अभी तक एनकाउंटर के नाम पर गुंडों को धमकाया जाता था. लेकिन, ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री को धमकाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, घोटाले हो रहे हैं. मैं मंत्री आशीष पटेल से निवेदन करता हूं, वह तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दें. हम सभी उनका स्वागत करते हैं. प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर में ऐसा पहली बार देख रहे हैं, जब सरकार के मंत्री को ही एसटीएफ से खतरा हो.
उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक तो फर्जी एनकाउंटर किए जाते थे. अब सरकार अपने मंत्रियों की भी आवाज एसटीएफ के बलबूते दबा रही है. अगर सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोप सही हैं तो सरकार आशीष पटेल को बर्खास्त करे. दो अधिकारी मीडिया के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं. यह दोनों अधिकारी बाबू साहब हैं और सीएम के खास हैं.