उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अकबरनगर के विस्थापितों की मदद के बजाय सरकार मांग रही पांच लाख रुपये: अजय राय - UP Congress News - UP CONGRESS NEWS

कुकरैल रिवरफ्रंट के विकास के लिए पहले चरण में विस्थापित किए अकबरनगर के लोगों ने कांग्रेस प्रदेश अजय राय (Congress State President Ajay Rai) को अपनी समस्याएं बताईं. दरअसल गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बसंत कुंज में रह रहे लोगों से मिलने पहुंचा था.

अकबरनगर के विस्थापितों के बीच पहुंचे अजय राय व अन्य कांग्रेसी.
अकबरनगर के विस्थापितों के बीच पहुंचे अजय राय व अन्य कांग्रेसी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:46 PM IST

लखनऊ:राजधानी के विकास के नाम पर प्रदेश की योगी सरकार ने अकबरनगर के निवासियों के मकान तोड़ दिए और उन्हें बसंत कुंज में विस्थापित कर दिया. अब उनका जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. इंद्रप्रस्थनगर, पंतनगर, खुर्रमनगर, अबरारनगर, शिवानी बिहार के निवासियों को भी बेघर किए जाने की योजना थी. यह बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार शाम को अकबरनगर कॉलोनी के विस्थापित लोगों से मिलने के दौरान कहीं.

अजय राय ने कहा कि अकबर नगर के लोग वहां आस-पास काम कर अपनी आजीविका चलाते थे, लेकिन शहर से सुदूर विस्थापित किए जाने के कारण वहां तक पहुंचाना इन लोगों के लिए कष्टकारी हो गया है. अब हालात यह हो गए हैं कि आज उन्हें 15-15 किलोमीटर दूर जाकर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर होना पड़ रहा है. शहर आने के लिए उन लोगों को 100 से 200 रुपये का किराया खर्च करना पड़ रहा है, जो महंगाई के इस दौर में एक अतिरिक्त बोझ है.

मुआवजा देने की बजाय पांच लाख रुपये मांग रही सरकार :विस्थापित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधियों से वसंत कुंज में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं. लोगों को कहना था कि विस्थापित किए जाने के बाद सरकार उनसे नए मकान के एवज में पांच लाख रुपये मांग रही है. लोगों ने बताया कि यहां रोजी-रोटी कमाने का कोई भी जरिया नहीं है. ऐसी स्थिति में हम यहां रोजगार एवं साधन के अभाव में भूखे मरने को मजबूर हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लोगों ने बताया कि न तो यहां पर कोई सरकारी स्कूल है, न कोई सरकारी अस्पताल, बिजली अपनी मर्जी से आती जाती है. मूलभूत सुविधाओं के नाम पर महज वादे और जुमले सुनाए जा रहे हैं. बता दें, विस्थापितों में इशरत अली सहित अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नहीं की गई है.

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख दिलाने के लिए योगी सरकार से मांग की है. इस मौके पर सदस्य एआईसीसी ललन कुमार, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, जियाराम वर्मा, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, अनामिका यादव, डॉ. रिचा शर्मा, मेहताब जायसी, केके शुक्ला, सलमान बशर, अरशद आजमी आदि मौजूद रहे.

रंगभेद और गैर बराबरी के विरोध का स्वर थे नेल्सन मंडेला : अजय राय

अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय नेल्सन मंडेला की 106वी जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वैश्विक परिदृश्य में सामाजिक न्याय विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नेल्सन मंडेला ने सामाजिक समता और न्याय के लिए जो संघर्ष किया वह मानव इतिहास के सबसे महान संघर्षों में से था. कांग्रेस और गांधी परिवार से उनकी निकटता साबित करती है कि कांग्रेस हमेशा से समतावादी आंदोलनों के साथ खड़ी होती रही है.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जेएनयू के साउथ अफ्रीकन सेंटर के पूर्व शोध छात्र रहे डॉ. अनूप पटेल ने अपने विचार रखे. उन्होंने तुर्की, मोरोक्को, लीबिया और चीन आदि देशों में नेल्सन मंडेला के संघर्ष कहानी बताई. कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव अनिल यादव. अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम, प्रो.श्रवण गुप्. प्रो. ध्रुव त्रिपाठी, डॉ. अमित राय, डॉ. धुरंधर यादव, डॉ. रॉबिन वर्मा, मुरली मनोहर, विजय दीक्षित, शैलेंद्र यादव, एडवोकेट उमैर, अरविंद यादव आदि ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर के बाद अब आदिलनगर और अबरारनगर पर LDA की नजर टेढ़ी, ये है वजह - Anti Encroachment drive in Lucknow

यह भी पढ़ें : VIDEO: अकबरनगर में रात में चला बुलडोजर, मदरसा-मस्जिद ढहाए; अब तक 1300 अवैध निर्माण जमींदोज - Anti Encroachment drive in Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details