कन्नौज से अखिलेश ने किया नामांकन अब राहुल और प्रियंका की बारी !
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि फिलहाल अब यह माना जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. इसमें तारीखों के खेल से राहुल का काम बन सकता है. ऐसे में इस बार फिर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद है. अखिलेश यादव के साथ बीते दिनों हुई बैठक में यह हुआ कि उत्तर प्रदेश राजनीतिक जमीन को गर्म करने के लिए सभी बड़े नेताओं का चुनाव लड़ना जरूरी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यूपी की 80 लोकसभा सीटों को साधने के लिए बनारस से चुनाव लड़ते हैं. इसकी पहली कड़ी में 25 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन कर दिया. इसी कड़ी में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होने के बाद कांग्रेस पार्टी रायबरेली और अमेठी सीट पर गांधी परिवार से प्रियंका और राहुल के नाम की घोषणा कर सकती है.
सपा कांग्रेस गठबंधन को लग सकता है झटका
कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व में गांधी परिवार से इन दोनों सीटों (अमेठी रायबरेली लोक सभा सीट) पर राहुल और प्रियंका लड़ने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी इन दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार तक चर्चा हुई. रायबरेली और अमेठी की सीट को लेकर गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़े, जिस पर अखिलेश यादव ने जोर दिया. उनका कहना है कि गठबंधन होने के बाद यदि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी तो कांग्रेसियों और प्रदेश में इसका सही संदेश नहीं जाएगा, बल्कि विरोधी दल इसे भी मुद्दा बनाकर जनता के सामने रखेंगे. ऐसे में इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार को चुनाव लड़ना जरूरी है. इसके बाद बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने को लगभग राजी हो गए हैं.
वायनाड से चुनाव पूरा होने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे