नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश कैडर के 2020 बैच के IAS अभिनव गोपाल गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. अभिनव गोपाल तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हैं. इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित हुई आयरनमैन टैलीन प्रतियोगिता में आईएएस अभिनव गोपाल ने आयरनमैन का खिताब हासिल किया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शासन से अभिनव को अनुमति दी गई थी.
अभिनव गोपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे पहले 3.9 किलोमीटर स्विमिंग करनी होती है. इसके पश्चात तुरंत 180 किलोमीटर साइकिलिंग करनी होती है. इसके बाद 42 किलोमीटर की फुल मैराथन (रनिंग) में दौड़ना होता है. एक ही दिन में स्विमिंग, साइकलिंग और फुल मैराथन को पूर्ण करना होता है. इसमें किसी प्रकार का कोई इंटरवल नहीं होता. 16 घंटे 30 मिनट में सभी टास्क को समाप्त करना होता है. कड़ी मेहनत के बाद 14 घंटे में सभी टास्क को फिनिश किया.
अभिनव गोपाल के लिए प्रतियोगिता को पूर्ण करना काफी चुनौती पूर्ण रहा, क्योंकि प्रतियोगिता के दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. ऐसे में स्विमिंग के दौरान उन्हें बड़ी लहरों का सामना करना पड़ा. प्रतियोगिता के दौरान स्विमिंग बाल्टिक सागर में की गई. इस दौरान बाल्टिक सागर का टेंपरेचर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अभिनव गोपाल ने स्विमिंग के टास्क को तकरीबन एक घंटे बीस मिनट में पूर्ण किया. स्विमिंग के बाद 180 किलोमीटर की साइकलिंग टास्क को तकरीबन 6 घंटे 30 मिनट में पूरा किया गया.