लखनऊ: यूपी उप चुनाव में नौ में से सात विधानसभा सीटों पर जीत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है. प्रदेश कार्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि आज हमने नौ में सात सीट जीती हैं.
इस इतिहासिक विजय का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता के विश्वास पर मुहर है. उनकी नीतियां देश और समाज के अनुकूल हैं. जीत के लिए मैं कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिन्होंने हमारी नीतियां आम लोगों तक पहुंचाई हैं. उनका आभार है. देश में जो सपना हुआ करता था, वह आज हकीकत में नजर आ रहा है. ये सात कमल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित हैं.
भाजपा कार्यालय में मनाया गया विजयोत्सव. (Video Credit; ETV Bharat) सपा और इंडी गठबंधन के झूठ का अंतःसीएम योगी ने कहा कि हम सब जनता का आभार है. प्रधानमंत्री मोदी को जनता का पूरा आशीर्वाद है. सपा और इंडी गठबंधन के झूठ के अंत की यह उद्घोषणा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. कुंदरकी में जीत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर यह राष्ट्रवाद की जीत है. उन लोगों को भी कहीं ना कहीं अपना मूल अपना गोत्र और जाति याद आई होगी. इसलिए भाजपा को ही वोट देकर जिताया गया. सीएम ने कहा कि हमने चुनाव से पहले अपने परिवार का अपनी सरकार का लेखा-जोखा सामने रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति जनता ने विश्वास व्यक्त किया. जिसके लिए मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मैं यहां सभी का स्वागत करता हूं.
जातियों में बांटने का षड्यंत्र विफलःइससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज हम सब लोगों के लिए बहुत आनंद देने वाला समय है. विपक्ष को आज बहुत बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा है. नकारात्मक एजेंडे की हार हुई है. समाज को जातियों में बांटने का षड्यंत्र विफल साबित हुआ है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो झूठ फैलाया था, जनता ने उसका पर्दाफाश कर दिया. हमारी नीतियों के साथ जनता खड़ी हुई है. हमारी नीतियों का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास रखते हुए हमको यह जीत मिली है.
विपक्ष के नेगेटिव नॉरिटेव की हारःउपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष में जो नेगेटिव नॉरेटिव सेट किया था, उसकी हार हो गई है. जो खटाखट पैसे देने की बात कही गई थी, जनता ने उसे झूठ को पहचान लिया. कुंदरकी में जनता ने संप्रदाय के ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया. करहल में भी अखिलेश यादव के घर में भारतीय जनता पार्टी मात्र कुछ वोटो के अंतर से हारी है. केंद्र की योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक राज्य के ओर बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र की जनता का भी आभार व्यक्त करता हूं.
परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी हारीःउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जो जनता ने भाजपा गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया, वह असाधारण है. 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज चारों खाने चित हो गए. PDA के नाम पर परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चालने वाले हार गए. महाराष्ट्र के इतिहास में भाजपा की सबसे अधिक संख्या है सीटों की. झारखंड के कार्यकर्ताओं में भी बहुत संघर्ष किया. भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूँ. समाजवादी पार्टी के गुब्बारे की हवा प्रदेश की जनता ने निकाल दी. हम अगर अपराधियों बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो हमको उसका आशीर्वाद जनता जरूर देगी. भाजपा को उपचुनाव में 50% से अधिक मत मिले हैं.
जनता रास आ रहा एनडीएःवहीं, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने मीरापुर विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार मिथलेश पाल की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आरएलडी और भारतीय जनता पार्टी के एनडीए गठबंधन को उत्तर प्रदेश की जनता पसंद कर रही है .मीरापुर सीट के साथ ही नौ में से सात सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को जिताकर जनता ने इस पर मुहर भी लगा दी है. जनता को एनडीए गठबंधन रास आ रहा है और हमारा गठबंधन बना ही इसलिए है कि जनता की सच्चे मन से सेव कर सके. मीरापुर सीट की जीत निश्चित तौर पर आरएलडी के लिए मायने रखती है. जयंत चौधरी हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की बात करते हैं इसीलिए उन्होंने समरसता सम्मेलन आयोजित किए. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने एनडीए गठबंधन को अपना भरपूर समर्थन दिया है.