कानपुर:जैसे-जैसे यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा गरमाता जा रहा है. इन सभी नौ विधानसभा सीटों की अगर बात की जाए, तो इनमें सबसे ज्यादा सीसामऊ विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है. चाहे भाजपा हो या फिर सपा हर कोई इस सीट पर ही सबसे ज्यादा मेहनत करता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि बीते 28 सालों से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. ऐसे में जब इस सीट पर अब उपचुनाव होने जा रहा है, तो भाजपा के कई कद्दावर नेता इस सीट पर जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. खुद सीएम योगी तक इस सीट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को सबसे हाईटेक और चर्चित सीसामऊ सीट पर लोगों की राय जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर जानने की कोशिश की आखिर इस बार यहां की जनता किन मुद्दों पर वोट करने जा रही है.
जनता का सबसे अहम मुद्दा:ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान सौम्या ने बताया कि, इस सीट की अगर बात की जाए तो यहां पर धर्म सबसे ज्यादा अहम मुद्दा है, क्योंकि यह पूरा मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. इस सीट पर अगर किसी भी प्रत्याशी को अपनी दावेदारी पेश करनी है, तो उसे धर्म को ही मुद्दा बनाना पड़ेगा. अगर भाजपा को इस सीट पर फतह हासिल करनी है, तो उन्हें मुस्लिम वोट बैंक को साधने की सबसे ज्यादा कोशिश करनी होगी और ध्यान रखना होगा, कि यह वोट बैंक उनके हाथ से न छूटे.
इसे भी पढ़े-यूपी उपचुनाव: 20 नवंबर को कानपुर में सार्वजनिक अवकाश, सरकारी दफ्तर बंद, 8 सीटों पर भी रहेगी छुट्टी, जानिए