दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद उपचुनाव 2024: भाजपा के लिए किला बचाना तो बाकि पार्टियों के लिए 'मौका', समझिए विधानसभा सीट का गणित - GHAZIABAD SADAR BYPOLL 2024

-20 नवंबर को गाजियाबाद में उपचुनाव. -गाजियाबाद में त्रिकोणीय मुकाबला. -भारतीय जनता पार्टी का गढ़ गाजियाबाद सीट

गाजियाबाद उपचुनाव 2024
गाजियाबाद उपचुनाव 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहा जाता है. साल 2009 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह सांसद चुने गए थे. वहीं 2014 और 2019 में रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में अतुल गर्ग ने बीजेपी के टिकट पर गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भारी मार्जिन से जीते. वहीं 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया था. लेकिन, अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट खाली है, जिसके लिए 20 नवंबर को गाजियाबाद में उपचुनाव होने वाले हैं.

उपचुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक दी है. गढ़ होते हुए भी भाजपा उपचुनाव में भाजपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि तमाम दिग्गज नेताओं को उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए उतारा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को गाजियाबाद में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. चुनाव की घोषणा से पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद में कई दौरे कर चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गाजियाबाद आकर शहर विधानसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. उनके अलावा आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी उपचुनाव को लेकर गाजियाबाद में कई जनसभाएं कर चुके हैं.

गाजियाबाद उपचुनाव में उतरे ये प्रत्याशी (ETV Bharat)

जनता तक पहुंचने की कवायद जारी:एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी शहर विधानसभा सीट पर अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उपचुनाव को भाजपा के किले में सेंध लगाने के मौके के तौर पर देख रहा है. गाजियाबाद शहर विधानसभा में कुल 4,61,360 मतदाता है. मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियां डोर टू डोर चुनाव प्रचार के साथ-साथ छोटी-बड़ी जनसभाएं कर रही हैं. फिलहाल गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें 10 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दालों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं चार प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं.

गाजियाबाद उपचुनाव में उतरे ये प्रत्याशी (ETV Bharat)

एक हफ्ते बढ़ा समय:चर्चा है कि इस बार गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा के टिकट पर संजीव शर्मा चुनाव मैदान में है. जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने सिंह राज जाटव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने परमानंद गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने थे, लेकिन तिथि में बदलाव होने के बाद अब 20 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में प्रत्याशियों को जन समर्थन हासिल करने के लिए करीब एक हफ्ते का समय और मिल गया है.

गाजियाबाद विधानसभा सीट से 2012 से चुने गए विधायक

  1. 2012:सुरेश बंसल, बहुजन समाज पार्टी
  2. 2017:अतुल गर्ग, भारतीय जनता पार्टी
  3. 2022:अतुल गर्ग, भारतीय जनता पार्टी
  • गाजियाबाद विधानसभा में कुल मतदान केंद्र: 119
  • गाजियाबाद विधानसभा में कुल मतदेय स्थल: 506

यह भी पढ़ें-'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details