उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BUDGET 2024 : निजी नलकूप लगाने से प्रतिबंध हटा, एक लाख किसानों को राहत - वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि डार्क जोन में नए निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है, जिससे लगभग एक लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ है.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 12:40 PM IST

लखनऊ :वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि डार्क जोन में नए निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है, जिससे लगभग एक लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ है. बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई के लिए सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थाई विद्युत संयोजन की सुविधा प्रदान की गई.

37 लाख किसान क्रेडिट वितरित

वित्त मंत्री ने कहा, वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर, 2023 तक लगभग 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 2022-2023 के लगभग 10 लाख बीमित कृषकों को अक्टूबर, 2023 तक 831 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

वित्त मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत दिसम्बर, 2023 तक लगभग 63,000 करोड़ रूपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से 2 करोड़ 62 लाख कृषकों के खातों में हस्तान्तरित की गई. प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पुरूष एवं महिला दोनों के लिए 3000 रूपये की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है.

2 लाख 33 हजार 793 करोड़ रूपये से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान

वर्तमान सरकार की से 2017 से 29 जनवरी, 2024 तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को 2 लाख 33 हजार 793 करोड़ रूपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया. यह गन्ना भुगतान इसके पूर्व के 22 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य भुगतान 2 लाख 1 हजार 519 करोड़ रूपये से भी 20,274 करोड़ रूपये अधिक है. वित्त मंत्री ने कहा, पेराई सत्र 2023-2024 के लिए गन्ने की अगैती प्रजाति का मूल्य 350 रूपये से बढ़ाकर 370 रूपये, सामान्य प्रजाति का 340 रूपये से बढ़ाकर 360 रूपये तथा अनुपयुक्त प्रजाति का मूल्य 335 रूपये से बढ़ाकर 355 रूपये प्रति कुन्तल हो गया है.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2024 LIVE : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- सरकार ने अब तक लगभग 6 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

Last Updated : Feb 5, 2024, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details