उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड के विद्यार्थी सीखेंगे रोबोटिक और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, जानिए किन विद्यालयों में बनेगी लैब - UP Board students

राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), निशातगंज में एक रोबोटिक लैब का निर्माण (robotics and aerospace technology) किया गया है. इसके माध्यम से यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अब रोबोटिक्स और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में जानेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:33 AM IST

लखनऊ :यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अब रोबोटिक्स और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में जानेंगे. छात्रों को रोबोटिक्स और एयरोस्पेस की जानकारी मॉडल और प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जाएगी. राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), निशातगंज में इसके लिए एक रोबोटिक लैब का निर्माण किया गया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की और भी लैब बनाई जाएंगी. निशातगंज के बाद दूसरी लैब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोमतीनगर में बनाने की तैयारी है. छात्रों यहां से रोबोटिक्स और एयरोस्पेस से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकेंगे. साथ ही व्यावहारिक जीवन में इनका इस्तेमाल भी करेंगे. इसके लिए लैब में रोबोटिक्स और एयरोस्पेस से जुड़े मॉडल लगाए गए हैं. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से एचसीएल की अमेरिकन फाउंडेशन स्टूडेंट्स को शिक्षित करेगी.

इन विद्यालयों में बनेगी लैब
- राजकीय इंटर कॉलेज, निशातगंज
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोमतीनगर
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकासनगर
- जनता इंटर कॉलेज, आलमबाग
- डीएवी इंटर कॉलेज, ऐशबाग रोड, आर्य नगर
- सिन्धी इंटर कॉलेज, आलमबाग
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सरोजनीनगर

शुरुआत में छह स्कूलों को मिलेगी ट्रेनिंग :जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि शुरुआती चरण में लैब में राजधानी के छह विद्यालय को यहां टुकड़ों में बुलाकर शिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज के युग में इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी होना बहुत ही प्रासंगिक है. छात्रों के विज्ञान और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई इससे आसान होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के बारे में पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बदलते दौर में कंप्यूटर की उपयोगिता हो या रोबोट की जानकारी एक छात्रों को इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है. माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के छात्रों को विज्ञान के साथ आधुनिक शिक्षा की जानकारी मिले इसके लिए रोबोट, कोडिंग, इनकोडिंग एवं और तकनीक की शिक्षा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ और सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक बदले, अरुण कुमार बने कानपुर के डीआईओएस

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं: जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को सीसीटीवी ठीक कराने के निर्देश दिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details