उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काम की खबर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का आखिरी मौका, कंपार्टमेंट एग्जाम आज - UP Board Compartment Exam

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 6:44 AM IST

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में असफल या कम अंक पाने छात्रों के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट एग्जाम 20 जुलाई को है. इसी क्रम में मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5482 स्टूडेंट हाईस्कूल और 5401 छात्र छात्राएं 12वीं की परीक्षा देंगे.

क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद.
क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद. (Photo Credit: ETV Bharat)

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी पर खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ : यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को होगी. यह उन छात्रों के लिए आखिरी मौका है जो परीक्षा में पास होने से चूक गए थे. परीक्षा दो पालियों में होगी. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने ईटीवी भारत से साझा की है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार के मुताबिक अप्रैल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हुए थे. इसके बाद प्रदेश में हजारों ऐसे स्टूडेंट्स थे जो कि इन बोर्ड परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाए थे. असफल छात्रों के पास दो ऑप्शन थे. जिनमें से एक ऑप्शन स्क्रूटनी, जिसमें कॉपी की पुनः जांच होती है. दूसरा ऑप्शन पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का होता है. इसको लेकर 20 जुलाई को परीक्षा देने के मौका है.

इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट. (Photo Credit: ETV Bharat)

कमलेश कुमार के मुताबिक उनके कार्यक्षेत्र में कुल 17 जनपद हैं. सभी में परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं. सीसीटीवी वॉयस रिकॉर्डर समेत तमाम व्यवस्था परीक्षा कक्ष में रहेंगी. स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जा चुकी है. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5482 स्टूडेंट हाईस्कूल और 5401 छात्र छात्राएं 12वीं की परीक्षा देंगे. 17 जनपदों में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए समय सुबह आठ बजे से पूर्वाहन 11 बजकर 15 तक है. 12वीं के परीक्षार्थी दोपहर बार 2:00 बजे से लेकर 5 बजकर 15 मिनट तक का समय परीक्षा देने के लिए निर्धारित है.


बता दें, यूपी में कुल 44 हजार 362 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. वहीं प्रदेशभर में कुल 93 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सत्र के लिए यह अंतिम मौका है जो चूक गए वह फिर पास नहीं हो सकेंगे, उन्हें पुनः उसी कक्षा में पढ़ाई करनी होगी. फिलहाल सभी तैयारी पूर्ण हैं. प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सीसीटीवी की निगरानी में खोले जाएंगे और और वितरित किए जाएंगे. परीक्षा के दौरान केंद्रों का पर्यवेक्षण भी कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Up Board Compartment Result : यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईस्कूल में 100 प्रतिशत विद्यार्थी पास

यह भी पढ़ें : लखनऊ: 2 पालियों में आयोजित की गई यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा

Last Updated : Jul 20, 2024, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details