उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाः हेलो गुरूजी! सालभर पढ़ाई नहीं की है, पास होने का कोई मंत्र बताइए

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2024) 22 फरवरी (गुरुवार) से शुरू हो रही हैं. इसके पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र काफी दबाव में हैं. इसके पहले बुधवार को जेडी माध्यमिक विज्ञान चेतना हेल्पलाइन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों ने सुझाव दिए.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 10:24 PM IST

लखनऊ :यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मंडल (जेडी) कार्यालय में स्थापित की गई विज्ञान चेतना हेल्पलाइन पर सभी जिलों के बच्चों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछे और उसके उत्तर हासिल किए. इस दौरान कई बच्चों ने ऐसे सवाल पूछे जिसमें विशेषज्ञों ने उन्हें पॉजीटिव रहने की सलाह देते हुए समय से परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी. हेल्पलाइन पर मुरादाबाद के एक बच्चे ने सवाल किया कि 'सर मैं पूरे साल पढ़ने नहीं जा पाया हूं, तो परीक्षा में कैसे प्रश्नपत्र हल करूं, पास होने का कोई उपाय बताइए'. इस पर विशेषज्ञ सोच में पड़ गये और बात में उन्होंने यही उत्तर दिया कि पॉजीटिव रहिए जो समय अभी बचा है, उसमें रिवीजन करके समय से परीक्षा में शामिल हो जाइए.

लोकसभा चुनाव के कारण सरकार छूट देगी क्याःइसी तरह दूसरे बच्चे ने सवाल किया 'सर इस बार लोकसभा चुनाव होने है तो सरकार कुछ छूट देते हुए बेहतर परिणाम दे सकती है'. इस पर भी विशेषज्ञों ने कहा कि बेटा किसी की बातो में मत आइए और मेहनत करिए अफवाहों से बचिए, नंबर उतने ही मिलेंगे जितना आपने सही-सही कॉपी में लिखा होगा.

2 घंटे में दिए गए 100 सवालों के जवाब : संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार की पहल हेल्पलाइन पर दो घंटे में विशेषज्ञों ने करीब 100 सवालों का समाधान किया है. हेल्पलाइन पर सवालों के दौरान उप शिक्षा निदेशक डीडीआर रेखा दिवाकर भी उपस्थित रही और उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दीं. विज्ञान चेतना हेल्पलाइन के माध्यम से यह कार्य मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. इसमें रसायन विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, भौतिक विज्ञान विशेषज्ञ डॉ अरविंद वर्मा, गणित विशेषज्ञ पवन कुमार तिवारी, जीव विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति विश्वकर्मा, वंदना तिवारी प्रवक्ता ने सवालों का समाधान किया.



जानिए कुछ महत्तवपूर्ण प्रश्न और उत्तर


आदेश गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर, सीतापुरःरसायन विज्ञान में परीक्षा की दृष्टि से कौन सा पोर्शन अधिक महत्वपूर्ण है?
उत्तरः नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार केमेस्ट्री से अध्याय हट चुका है. वर्तमान में 10 अध्याय के भारांक ही निर्धारित किए गए हैं. उसी हिसाब से तैयारी करें. उप सहसंयोजन यौगिक जैव अणु, एल्डिहाइड कीटोन एसिड आदि पाठ के भारांक अधिक है. फिजिकल केमेस्ट्री में आंकिक प्रश्न महत्वपूर्ण है.


स्मिता कुशवाहा, जीजीआईसी, विकासनगरःउपसहसंयोजक यौगिक के नामकरण को कैसे तैयार करें?
उत्तरःयह रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण अध्याय है. जिसमें नामकरण प्रमुख है. नामकरण के लिए निर्धारित नियमों को अच्छे से याद करके कई यौगिक पर इसका अभ्यास करें. पुराने प्रश्नपत्रों से इससे संबंधित प्रश्न हल करने का भी प्रयास करें.


शशांक दुबे, मानकनगर रेलवे इंटर कॉलेज, लखनऊः रसायन विज्ञान में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए विशेष क्या करें?
उत्तरः रसायन विज्ञान में सबसे बड़ी यूनिट विलयन व पराषण ताप से अधिकतम 14 अंक के प्रश्न पूछ जाते हैं. यह भौतिक रसायन अध्याय से ही लिए जाते हैं. आंकिक प्रश्न को सूत्र के साथ स्टेप बाय स्टेप करें. रसायन विज्ञान में उदाहरण समीकरण तथा आवश्यक चित्र का प्रयोग अवश्य करें नंबर अच्छे मिलेंगे.


मानसी पराशर, जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल मेमोरी इंटर कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबादः एनसीआर परिपथ पर आधारित सूत्र का निगमन किस प्रकार लिखेंगे?
उत्तरःसूत्र का निगमन लिखने के लिए पहले परिपथ आरेख बनाएंगे. इसके बाद सूत्र का निगमन लिखेंगे. आरेख के नंबर जुड़ेंगे. इसे जरूर बनाएं

अभय सिंह, कुम्हरावां इंटर कॉलेज, लखनऊःगणित में यदि कोई प्रश्न थोड़ा सही है और बाद में गलत हो जाए, तो क्या पूरे नंबर कटेंगे?
उत्तरः उत्तर जहां तक सही होगा, वहां तक के ही अंक दिए जाएंगे. बोर्ड में स्टेप मॉर्किंग होती है. जो भाग गलत होगा, उसके ही नंबर कटेंगे. उत्तर गलत आता है और स्टेप सही हैं तो उत्तर के नंबर नहीं मिलेंगे.

अंश शर्मा, पीवीआर कॉलेज, हरदोईःजीव विज्ञान के प्रश्नों मे चित्र बनाना क्या आवश्यक है?
उत्तरः जिन प्रश्नों के चित्र आवश्यक है वहां जरूर बनाएं. चित्र के अनुसार ही पूरी व्याख्या लिखें. तीन नंबर वाले प्रश्नों में भी चित्र के नंबर मिलेंगे. चित्र के अलग से अंक होते हैं.

आरती, बालिका इंटर कॉलेज, मोतीनगरः आर्टिकल कौन से आएंगे और कैसे लिखे जाएंगे?
उत्तरः यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन जो भी रेलिवेंट टॉपिक है उससे आर्टिकल तैयार करें. अब रिवीजन का समय है. यदि बिना पढ़ा ह़ुआ आर्टिकल आता है तो सोच समझकर कोटेशन का इस्तेमाल करते हुए आर्टिकल लिखें.

अंश शर्मा, पीवीआर इंटर कॉलेज, हरदोईः पोएट्री में काम्प्रिहेंशन कैसे करें?
उत्तरः काम्प्रिहेंशन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि सबसे पहले प्रश्न को ठीक से पढ़ें. क्योंकि यह पढ़ी हुई पुस्तक से पूछा जाएगा. अगर सेंट्रल आइडिया पहले से पढ़ा हुआ होगा तो उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकेंगे किताब जरूर पढ़कर जाएं.

यह भी पढ़ें : UP Board Exam 2022 : 12वीं इतिहास के पेपर में कैसे पाएं अच्छे नंबर, जानिए एक्सपर्ट से

यह भी पढ़ें : 12वीं के विद्यार्थी गणित में अंकों का समीकरण संभालना है तो यह फार्मूला अपनाएं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details