लखनऊ:UP Board 2024 Result:यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी कर दिया. इस बार 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. हाईस्कूल में 89.55 फीसद छात्रों को सफलता मिली है, जबकि इंटरमीडिएट में 82.60 फीसद छात्र पास हुए हैं.
बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 फीसद अंक लाकर टॉप किया है. दूसरे नंबर पर 6 छात्र रहे हैं. इनमें बागपत के विशुल चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर के कशिश मौर्या, सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता, सीतापुर के राज वर्मा, देवरिया की सुजाता पांडेय शामिल रही हैं.
UP Board 12th Topper List इंटरमीडिएट टॉपर लिस्ट
- शुभम वर्मा,सीतापुर 97.80
- विशु चौधरी,बागपत 97.60
- काजल सिंह, अमरोहा 97.60
- राज वर्मा,सीतापुर 97.60
- कशिश मौर्या, सीतापुर 97.60
- चार्ली गुप्ता, सिद्धार्थ नगर 97.60
- सुजाता पांडेय,देवरिया,97.60
- शीतल वर्मा,सीतापुर 97.40
- कशिश यादव रायबरेली 97.40
- आदित्य कुमार यादव कानपुर नगर 97.40
- अंशिका विश्वकर्मा फतेहपुर 97.40
- पलक सिंह सिद्धार्थ नगर 97.40
वहीं हाईस्कूल का टॉपर भी सीतापुर से रहा है. सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 फीसद अंक के साथ टॉप किया है. दूसरे नंबर पर फतेहपुर की दीपिका सोनकर, तीसरे नंबर पर सीतापुर की नव्या और स्वाती सिंह रही हैं. तीसरे नंबर पर 4 बच्चे रहे हैं. जालौन की दीपांशी सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी को भी तीसरा स्थान मिला है.
UP Board 10th Topper List हाईस्कूल टॉपर
- प्राची निगम,सीतापुर 98.50
- दीपिका सोनकर,फतेहपुर 98.33
- नव्या सिंह,सीतापुर 98
- स्वाति सिंह,सीतापुर 98
- दीपांशी सिंह सेंगर, जालौन 98
- अर्पित तिवारी, प्रतापगढ़ 98
बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं 12वीं में सफल हुए छात्रों का प्रतिशत बताने के साथ ही प्रदेश के टॉपर्स की जानकारी दी. दसवीं की परीक्षा में कुल 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं.
इस बार की दसवीं की परीक्षा में कल 29 लाख 47 हजार 335 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे. जिसमें से 27 लाख 49 हजार 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. दसवीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 89.63 प्रतिशत संस्थागत तथा 67.39 प्रतिशत व्यक्तिगत छात्र सफल हुए हैं.
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 प्रतिशत है जबकि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 प्रतिशत है. बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के मुकाबले 7.35% अधिक है.
कुल 259 केंद्रों पर 3.1 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 1,47,097 परीक्षकों की तैनाती की गई थी. सभी ने रिकॉर्ड 9 दिन में कॉपी चेकिंग कर दिया. बता दें कि कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. इससे माना जा रहा था कि रिजल्ट में देरी होगी, लेकिन इसके बावजूद महज 9 दिन में ही बोर्ड की सभी कॉपियां चेक कर दी गईं और परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया.
15 दिन तक चली थीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं: साल 2024 की यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 9 फरवरी से कराई गई थी. इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 और इंटर में 25,77,997 समेत कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. परीक्षा 15 दिन में समाप्त हो गई थी. इसके बाद बोर्ड की ओर से 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराया गया था.
पिछली बार कब आया था यूपी बोर्ड का रिजल्ट: पिछले साल 24 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया था. इस बार इसे 4 दिन पहले जारी कर नया कीर्तिमान बनाया गया है. यह पहला अवसर होगा जब इतने कम समय में ही रिजल्ट जारी किया गया. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के लिए काफी गर्व का विषय है कि इतने कम समय में 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कराकर रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी किया गया.
कहां देंखे यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने बताया कि परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस