वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में बूथ अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. आगामी 12 व 13 दिसम्बर को इन बूथ अध्यक्षों के भौतिक सत्यापन होगा. इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. यह बातें भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में संगठनात्मक चुनाव 2024 के लिए बनाए गए चुनाव पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी, मंडल चुनाव अधिकारी की बैठक में कही.
संजीव चौरसिया ने कहा कि भाजपा परिवारवादी पार्टी नही है बल्कि परिवार भाव से चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में सहमति के आधार पर काम करना है. बूथ की मजबूत संरचना से प्रत्येक चुनाव जीतना संभव है इसलिए संगठनात्मक चुनाव में सक्रिय और समर्पित लोगों को जोड़ना है. सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही संगठन की संरचना तैयार करना है जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व समाहित हो.
प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा कि मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव के पूर्व 13 से 15 दिसम्बर तक मंडल स्तर पर बैठक करें. बैठक में मंडल के सामाजिक समीकरण पर चर्चा करें. इसके बाद मंडल अध्यक्ष की योग्यता रखने वाले कार्यकर्ताओं के नामों की चर्चा करें. इन नामों में से तीन नामों का पैनल बनाकर उसकी सूची क्षेत्र को सौपे. 17 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाली काशी क्षेत्र की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी. कहा कि 18 दिसम्बर को चयनित नाम का नामांकन होगा एवं 19 दिसम्बर को मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी व उनका अभिनंदन किया जाएगा.
प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा कि 2019 एवं इसके बाद 2022 में मंडल अध्यक्ष रह चुका व्यक्ति पुनः मंडल अध्यक्ष नहीं बन सकता है. कहा कि मंडल अध्यक्ष पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है. कहा कि दो बार सक्रिय सदस्य रह चुका व्यक्ति ही मंडल अध्यक्ष बन सकता है. उन्होंने चुनाव अधिकारियों से कहा कि मंडल अध्यक्ष पद के चयन के समय सामाजिक समीकरण के साथ ही महिलाओं की दावेदारी का विशेष ध्यान रखें. कहा कि मंडल अध्यक्षों के चुनाव के उपरांत जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
प्रदेश सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन पर्व के पहले चरण में बूथ गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया और अब दूसरे चरण में हम मंडल गठन तथा जिलें के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की ओर बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में फाइनल लड़ाई का केन्द्र बूथ है. एक्टिव बूथ अध्यक्ष और एक्टिव बूथ समिति के गठन के साथ ही मंडल स्तर पर संगठनात्मक गठन की प्रक्रिया की ओर अब हम आगे बढ़ रहें है.
ये भी पढ़ेंः UP के 5 जिलों को केंद्रीय विद्यालय की सौगात; केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानिए कहां-कहां होगी स्थापना
बनारस BJP में बूथ से लेकर मंडल अध्यक्ष तक के चुनाव, जानिए कब तक आएगा परिणाम ? - UP BJP
UP BJP: 12 व 13 दिसम्बर को बूथ अध्यक्षों के भौतिक सत्यापन होगा. 19 दिसंबर को मंडल अध्यक्ष के नाम घोषित होंगे.
वाराणसी में चल रहे संगठन के चुनाव. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 8:57 AM IST